
हुंडई अपना प्रीमियम सब ब्रांड "किया" भारत में लॉन्च करने जा रही है। किया मोटर्स दुनिया की कुछ टॉप ब्रांड्स में शुमार है। हुंडई मोटर्स इसके जरिए भारत के प्रीमियम सेगमेंट बाजार में बड़ा दांव खेलना चाहती है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में किया की कई कारें हैं। अटकलें है कि भारतीय बाजार में इस ब्रांड के कुछ खास मॉडल उतारे जाएंगें। पिकांटो- यह किया की सबसे छोटी कार है। इसे सिटी राइडिंग के लिए तैयार किया गया है। हुंडई की रेंज में इसे इऑन और ग्रैंड आई10 के बीच रखा जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। भारत में इसे 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जा सकता है।रियो- यह हैचबैक ढेरों एडवांस फीचर्स से लैस है। मसलन, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री और रिर्वस पार्किंग। यदि यह कार भारत में उतारी जाती है, तो इसकी सीधी प्रतिस्पर्धा मारुति सुजुकी स्विफ्ट से होगी। रियो सेडान- यह रियो हैचबैक जैसी ही है, लेकिन इसके पिछले हिस्से में बूट दिया गया है। यह फुल साइज सेडान है। इसमें 1.4-लीटर का वही डीजल इंजन है, जो हुंडई वेरना में होता है। यह कार टोयोटा इटियॉस, निसान सनी और रेनो स्काला को टक्कर दे सकती है।