
मिस सेंट्रल इंडिया का ख़िताव अपने नाम किया
दिल्ली. मोकामा पटना की रहने वाली मिस अमीषा कुमारी ने मिस सेंट्रल इंडिया का खिताब जीतकर दिल्ली में बजाया अपने सौंदर्य और प्रतिभा डंका. इससे पूर्व जनवरी माह में मिस अमीषा ने मिस राइज़िंग इंडिया का ख़िताव जीता था.
YWCA of Delhi अशोका रोड नई दिल्ली में अमन गांधी फ़िल्म प्रोडक्शन्स द्वारा आयोजित मिस ग्लोरी ऑफ इंडिया और मिस सेंट्रल इंडिया -2021 प्रतियोगिता में बिहार की मिस अमीषा कुमारी ने मिस ग्लोरी ऑफ इंडिया 2021 प्रतियोगिता में top 5 की विजेता बनने के साथ साथ मिस सेंट्रल इंडिया 2021 का खिताब जीतकर अपने शहर मोकामा और राज्य बिहार का नाम रोशन किया.
मिस अमीषा कुमारी अपनी इस उपलब्धि पर बहुत खुश है और अपनी जीत का श्रेय अपने माता पिता के साथ साथ अमन गाँधी फ़िल्म प्रोडक्शन को देना चाहती हैं मिस अमीषा का लक्ष्य हैं कि वो अपनी पढ़ाई के साथ साथ एक इंटरनेशनल मॉडल बने और अपने बिहार और माता पिता का नाम रोशन करे.