×

ग्लोबल संकेतों-कमजोर मांग से सोने, चांदी सस्ते, खरीदने का सही मौका

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: नई दिल्ली                                                👤By: वेब डेस्क                                                                Views: 18859

28 सितम्बर 2016 | सोने की कीमत में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई है और आज भी सोना सस्ता हुआ है. जैसा कि आप जानते हैं कि भारत में पितृक्ष चल रहा है और इस दौरान हिंदू लोग आमतौर पर सोने की खरीदारी नहीं करते हैं. इसी वजह से घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 70 रुपये की गिरावट के साथ 31,450 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. वहीं विदेशों में कमजोरी के रुख का असर भी इस पीली धातु की कीमतों पर पड़ा है. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में आज सोने का भाव 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 1,334.70 डॉलर प्रति औंस रह गया.



राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता का भाव 70-70 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 31,450 रुपये और 31,300 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. कल के कारोबार में इसमें 80 रुपये की गिरावट आई थी. हालांकि आज छिटपुट सौदों के बीच गिन्नी का भाव 24,500 रुपये प्रति 8 ग्राम पर अपरिवर्तित रहा.



आपको पता ही होगा कि अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 अक्टूबर से नवरात्रि शुरु हो रही है और इन दिनों में सोने-चांदी की खरीदारी जोर पकड़ने लगती है. शादी का सीजन भी शुरु हो जाता है तो मांग बढ़ने के चलते सोने के दाम भी चढ़ने लगते हैं. तो बस आप समझ लीजिए कि आपके पास बस 3 दिन बचे हैं सस्ता सोना खरीदने का क्योंकि 1 अक्टूबर से सोने के दाम फिर से चढ़ने के पूरे आसार हैं.



कैसे रहे चांदी के दाम

वहीं चांदी के भाव में भी लगातार तीसरे दिन गिरावट रही. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान से चांदी 300 रुपये की गिरावट के साथ 46,050 रुपये प्रति किलो रह गई है. बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट से बहुमूल्य धातुओं पर दवाब रहा.



सोने की तरह चांदी तैयार का भाव 300 रुपये की गिरावट के साथ 46,050 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुआ जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी भाव 280 रुपये की गिरावट के साथ 46,340 रुपये किलो पर बंद हुआ. हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 77,000 रुपये और बिकवाल 78,000 रुपये प्रति सैंकड़ा पर स्थिरता का रुख लिए पहले के स्तरों पर बंद हुआ.



देश के चार महानगरों के सर्राफा बाजार में आज सोने-चांदी के बंद भाव इस प्रकार रहे:

दिल्ली में सोना 31,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और मुंबई में 31,320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है. कोलकाता में सोना 31,810 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चेन्नई में 31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है. वहीं चांदी के दाम देखें तो दिल्ली में चांदी 46,050 रुपये प्रति किलो पर और मुम्बई में 46,255 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई है. चेन्नई में चांदी 45,950 रुपये प्रति किलो पर और चेन्नई में 46,525 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई है.

Related News