जियो का नया ऑफर लॉन्च, नए-पुराने यूजर्स को 31 मार्च तक सब कुछ फ्री

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: Mumbai                                                👤By: PDD                                                                Views: 19666

1 दिसम्‍बर 2016, रिलायंस जियो ने गुरुवार को 'हैप्पी न्यू ईयर' ऑफर लॉन्च किया। इसमें नए-पुराने यूजर्स को 31 मार्च तक 4G इंटरनेट के साथ वॉइस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, फ्री रोमिंग मिलेगी। मुकेश अंबानी ने बताया कि 90 दिन में कंपनी के 9 करोड़ यूजर्स हो गए हैं। मुकेश ने बताया- हर रोज 6 लाख यूजर्स जुड़े हैं...



- मुकेश अंबानी ने गुरुवार को बताया- "तीन महीने में फेसबुक, वॉट्सएप और स्काइप के मुकाबले जियो ज्यादा तेजी से बढ़ा है। इसके 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हो गए हैं।"



- "जियो यूजर्स किसी दूसरे ब्रॉडबैंड कस्टमर के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा डेटा यूज कर रहे हैं।"

- "देशभर के 2 लाख से ज्यादा आउटलेट्स पर कस्टमर्स के eKYC (नो यॉर कस्टमर) से 5 मिनट में सिम एक्टीवेट किए गए।"

- "eKYC आउटलेट्स की संख्या देशभर में मौजूद ATM के बराबर है। मार्च 2017 तक यह आउटलेट्स बढ़ाकर दोगुने कर दिए जाएंगे। बता दें कि देश में करीब 2 लाख 20 हजार एटीएम हैं।"



# दूसरे नेटवर्क की गई कॉल फ्री रहेगी

- मुकेश अंबानी ने बताया- "पिछले 3 महीने में जियो से तीन अन्य ऑपरेटर्स पर भी गई करीब 900 करोड़ वॉयस कॉल ब्लॉक की गईं।"

- "लॉन्चिंग के बाद से अब तक कॉल ब्लॉक रेट 90 % से 20 % तक कम हुए।"

- "जियो से किसी भी ऑपरेटर पर की गई सभी डॉमेस्टिक कॉल्स हमेशा फ्री रहेगीं।"



# सिम की होम डिलीवरी शुरू

- मुकेश ने बताया कि "जियो ने सिम की होम डिलीवरी सर्विस शुरू की है। eKYC के जरिए इसे 5 मिनट में एक्टीवेट भी किया जा सकेगा।"

- "जियो दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर्स की तुलना में 4 गुना ज्यादा डाटा स्पीड दे रहा है। यह भारत के किसी भी मोबाइल नेटवर्क से कहीं ज्यादा है।"

- "4 दिसंबर से जियो के हर नए कस्टमर को डेटा, वॉयस, वीडियो और एप्लीकेशन यूसेज फ्री मिलेगा। यह ऑफर 31 मार्च 2017 तक रहेगा। पुराने यूजर्स भी इस ऑफर पर माइग्रेट हो सकते हैं।"

- " 80% जियो यूजर्स हर दिन 1 जीबी से कम डेटा यूज कर रहे हैं। हालांकि, यह किसी दूसरे नेटवर्क के यूजर्स के डेटा कंजम्पशन से कहीं ज्यादा है।"

Related News

Latest News

Global News