फोर्ड की आइकॉनिक सुपर कार मस्टैंग कल यानी मंगलवार को लॉन्च होने जा रही है. इसकी संभावित कीमत 70 लाख रूपए रहने की उम्मीद है. 1964 में आई इस कार को अब तक फैंस ने केवल लेफ्ट ड्राइव वर्जन में ही देखा था. अब यह राइड हैंड ड्राइव वर्जन में उपलब्ध होगी. भारत आने वाली फोर्ड मस्टैंग 6वीं जनरेशन की कार है. इसे फरवरी में आयोजित ऑटो एक्सपो-2016 में भी दिखाया गया था.
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में फोर्ड मस्टैंग में 5.0 लीटर के वी-8 इंजन के अलावा 2.3 लीटर ईकोबूस्ट और 3.7 लीटर वी-6 इंजन का विकल्प भी उपलब्ध है. हालांकि भारतीय बाजार में इसे केवल 5.0 लीटर वी-8 इंजन में ही उतारा जाएगा. इसकी पावर 401 पीएस और टॉर्क 515 एनएम का होगा. इस में 6-स्पीड मैनुअल के अलावा ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पैडल शिफ्टर दिए जाने की उम्मीद है. भारत आने वाली मस्टैंग, छठी जनरेशन की कार है. कार के इंटीरियर की बात करें तो यहां क्लासिक और मॉर्डन डिजायन देखने को मिलेगा. सेंट्रल कंसोल पर बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, सर्कुलर नॉब और स्विचों को अच्छे से सेट किया गया है. इंटीरियर में प्रीमियम लैदर और कुछ जगह पर सिल्वर पैनल दिए गए हैं.
इंतजार खत्म...कल लॉन्च होगी फोर्ड मस्टैंग
Place:
1 👤By: Admin Views: 18630
Related News
Latest News
- उज्जैन और ग्वालियर के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा जमीन पर
- भारत ने व्हाट्सएप पर 25 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया
- मंत्रि-परिषद के निर्णय: श्रीकृष्ण पाथेय न्यास गठन और 209 स्टाफ नर्सों की नियुक्ति को मंजूरी
- एचआईवी जीनोम की पहचान के लिए नई फ्लोरोमेट्रिक तकनीक विकसित
- भारत को वैश्विक वित्तीय केंद्र बनाने की दिशा में एक कदम है गिफ्ट सिटी - मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- मध्य प्रदेश बनेगा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों का घर