×

भारत के नीरज कुमार ने जेवलिन थ्रो में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद
Place: 1                                                👤By: Admin                                                                Views: 18481

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल करना या वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना भारतीय खेल प्रेमियों और एथलीटों के लिए हमेशा से एक सपना ही रहा है. 18 साल के युवा भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने इस सपने को सच कर दिखाया है. अपने बेहतरीन खेल से नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल दिलाया. PM मोदी ने ट्विट कर नीरज को बधाई दी.हरियाणा में पानीपत के रहने वाले नीरज ने अंडर-20 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवनिन थ्रो (भाला फेंक) वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. नीरज ने पोलैंड के बेडगोज में हुए मुकाबले में 86.48 मीटर तक भाला फेंका. इससे पहले ये वर्ल्ड रिकॉर्ड लात्विया के जिगिमुंड्स सीर्यमस के नाम था. जिन्होंने 84.69 मीटर भाला फेंका था. नीरज रियो ओलंपिक क्वालिफाई के दौरान फेल हो गए थे. अगर नीरज रियो में 86.48 मीटर तक भाला फेंक देते तो वो निश्चित ही गोल्ड मेडल जीत सकते थे.वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियन में भारत को गोल्ड दिलाने वाले नीरज पहले एथलीट हैं. इससे पहले कोई भी भारतीय एथलीट इस कारनामे को नहीं कर सका है. पहले अटेम्पट में नीरज ने 79.66 मीटर थ्रो किया था. इसके अलावा आईएएएफ वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान नीरज ने पहले 79.66 मीटर का थ्रो किया था. इसके उन्होंने 84.69 मीटर भाला फेंक कर वो कारनामा कर दिखाया जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी. चैंपियनशिप में दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका के जोहन रहे जिन्होंने 80.59 का थ्रो किया. इसके अलावा जर्मनी के जर्मनी के एंडरसन पीटर्स ने 79.65 मीटर का थ्रो कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया और ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया.

Tags

Related News

Global News