इस्लामिक स्टेट के लगभग 12 वर्षीय एक आत्मघाती हमलावर ने तुर्की में सीरिया की सीमा से सटे शहर गाजियनटेप में शनिवार देर रात एक कुर्द विवाह समारोह में हमला किया, जिसमें कम से कम 51 लोग मारे गए और 69 अन्य घायल हो गए। राष्ट्रपति रेसेप तैयप एरदोगन ने इस्तांबुल के सिटी हॉल के सामने राष्ट्रीय टीवी पर कहा कि हमलावर की उम्र 12 से 14 साल के बीच थी। उन्होंने बताया कि 69 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 17 की हालत नाजुक है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि दाएश (आइएस) का गाजियनटेप में ऐसा एक संगठन है या हाल के समय में उसने अपने लिए जगह बनाने की कोशिश की।
उन्होंने बताया कि कई गहन अभियान चलाए गए हैं और चलाए जा रहे हैं। बेशक हमारे सुरक्षा बल कहीं अधिक गहनता से अभियान चला रहे हैं। वहीं, समाचार एजंसी एएफपी की अंकारा से प्राप्त एक खबर के मुताबिक तुर्की में हुए इस ताजा हमले ने नाटो के इस अहम सदस्य देश को हिला कर रख दिया है। बहरहाल, तुर्की के लिए यह साल बेहद भयावह रहा जहां 15 जुलाई को तख्तापलट की कोशिश के दौरान हुए रक्तपात सहित इसी साल कई हमले हुए हैं। हमलों के लिए कुर्द एवं इस्लामी आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया गया है।
एक बयान में एरदोगन ने कहा है कि अमेरिका में रह रहे उपदेशक फतहुल्ला गुलेन के समूह, कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) और दाएश (आइएस) के बीच कोई अंतर नहीं है। एरदोगन के अनुसार, प्रतिबंधित पीकेके ने 15 जुलाई को तख्ता पलट की कोशिश की थी जो नाकाम हो गई थी। उन्होंने गाजियनटेप में हुए हमले में आइएस का हाथ होने की आशंका जताते हुए कहा, हमारे देश और हमारे राष्ट्र ने एक बार फिर हमलावरों को एक ही संदेश दिया आप सफल नहीं होंगे।
खबरों में कहा गया है कि इस विवाह समारोह में कुर्द लोगों की संख्या काफी ज्यादा थी। समाचार एजंसी दोगान ने कहा कि दुल्हन और दूल्हे का ताल्लुक सिर्त के कुर्द क्षेत्र से है। कुर्दिश पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने कहा कि उसके सदस्य इस विवाह समारोह में उपस्थित थे। हुर्रियत दैनिक ने कहा कि दुल्हन बसना और दूल्हा नुरेतिन अकदोगान अस्पताल में भर्ती है, लेकिन उनकी जान को खतरा नहीं है। एरदोगन ने कहा कि गाजियनटेप जैसे हमलों का उद्देश्य तुर्की में अरब, कुर्द और तुर्कमेन जैसे विभिन्न समूहों के बीच मतभेद पैदा करना और मूलनिवासी तथा धार्मिक आधार पर लोगों में वैमनस्य फैलाना है।
उन्होंने कहा, तुर्की गाजियनटेप में हमले के उकसावे में नहीं आएगा बल्कि एकता, भाईचारा और सद्भाव दिखाएगा। तुर्की लंबे समय से कहता आ रहा है कि वह जिन विभिन्न प्रतिबंधित आतंकी समूहों से लड़ रहा है, उनमें कोई अंतर नहीं है। साथ ही तुर्की ने पश्चिमी देशों से पीकेके के खिलाफ कड़ा कदम उठाने का अनुरोध भी किया है। प्रधानमंत्री बिन अली यिलदिरीम ने कहा कि गाजियनटेप भी वही भावना दिखाएगाा, जो उसने 1921 में तुर्की की स्वतंत्रता की लड़ाई में फ्रांसीसी सुरक्षा बलों को पराजित करते हुए दिखाई थी।
उन्होंने कहा, हमारा दुख बड़ा है लेकिन हमें अपनी एकता और एकजुटता पर भरोसा है कि हम इन सभी हमलों को नाकाम करेंगे। गाजियनटेप की सत्ताधारी जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी के सांसद एम एर्दोगन ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस विस्फोट के लिए कौन जिम्मेदार है लेकिन ऐसी प्रबल आशंका है कि यह एक आत्मघाती हमला था। दोगान एजंसी ने कहा कि आत्मघाती हमलावर मेहमानों में घुलमिल गया और फिर खुद को उड़ा लिया। सुरक्षा बल अब उन दो लोगों की तलाश कर रहे हैं, जो इस हमलावर के साथ विवाह समारोह में दाखिल हुए, लेकिन भाग गए। हमले में घायल हुईं गुलसर आतेस ने बताया, हम कुर्सियों पर बैठे और अपने पड़ोसियों के साथ बातचीत कर रहे थे। विस्फोट में मेरे पड़ोसी की मौत हो गई जो हमारे ऊपर गिर गया। अगर वह हमारे ऊपर नहीं गिरा होता तो मेरी भी मौत हो जाती।
यह विस्फोट शहर के साहिंबे जिला में हुआ था और बताया जाता है कि इस इलाके में बड़ी तादाद में कुर्द निवासी रहते हैं। गाजियनटेप से एकेपी के सांसद सामिल तय्यार के हवाले से दोगन समाचार एजंसी ने बताया, आरंभिक सूचना में यह सुझाया गया है कि संभवत: इस हमले को दाएश (आइएस) ने अंजाम दिया हो। उप प्रधानमंत्री एम सिमसेक ने कहा, हमले का मकसद लोगों को डराना है, लेकिन हम इसकी इजाजत नहीं दे सकते। हमले के बाद शहर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
तुर्की में 12 साल के ISIS हमलावार बच्चे ने किया था हमला, 51 मरे की मौत 69 घायल
Place:
1 👤By: Admin Views: 17716
Related News
Latest News
- एक ऐसी संस्कृति जहां शादी के बाद भी महिलाएं को संबंध बनाने की होती हैं आजादी
- जियो ने जोड़े सबसे अधिक 'एक्टिव सब्सक्राइबर'- ट्राई
- ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर बच्चों की पहुंच रोकने के लिए विधेयक पेश किया
- अभिषेक बच्चन की 'आई वॉन्ट टू टॉक' ने मचाया तहलका!
- मनुष्य के मुकाबले ज्यादा बुद्धिमान एआई मशीनें, अनियंत्रित वृद्धि मानवता के लिए खतरा
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल