
अमरीका और रूस सीरिया में युद्ध ख़त्म करने और राजनीतिक हस्तांतरण की शुरुआत करने की एक योजना पर सहमत हो गए हैं.
जिनेवा में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरॉव से बातचीत के बाद अमरीका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि ये योजना निर्देशात्मक और अब तक की सबसे विस्तृत योजना है.
उन्होंने कहा कि अगर सभी पक्ष इसे मानेंगे तो सीरिया के भविष्य के लिए राजनीतिक वार्ता शुरू करने का रास्ता खुल सकता है.
विपक्ष ने संकेत दिए हैं कि अगर सीरियाई सरकार गंभीरता दिखाए तो वो इस योजना को लागू करने के लिए तैयार है
वहीं रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरॉव ने कहा कि सीरियाई सरकार से बात हुई है और वो इसे लागू करने को तैयार है.
इस योजना में 12 सितंबर को सूरज डूबने के साथ ही युद्ध विराम लागू करने का प्रस्ताव है.
इसके अलावा इसमें सीरिया के विपक्षी गुटों पर सरकारी हवाई हमले रोकने का प्रस्ताव भी है.
रूस और अमरीका चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट और अल-नूस्रा फ्रंट पर हमले के लिए साझा केंद्र स्थापित करेंगे.
- बीबीसी हिन्दी