अमरीका और रूस सीरिया में युद्ध ख़त्म करने और राजनीतिक हस्तांतरण की शुरुआत करने की एक योजना पर सहमत हो गए हैं.
जिनेवा में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरॉव से बातचीत के बाद अमरीका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि ये योजना निर्देशात्मक और अब तक की सबसे विस्तृत योजना है.
उन्होंने कहा कि अगर सभी पक्ष इसे मानेंगे तो सीरिया के भविष्य के लिए राजनीतिक वार्ता शुरू करने का रास्ता खुल सकता है.
विपक्ष ने संकेत दिए हैं कि अगर सीरियाई सरकार गंभीरता दिखाए तो वो इस योजना को लागू करने के लिए तैयार है
वहीं रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरॉव ने कहा कि सीरियाई सरकार से बात हुई है और वो इसे लागू करने को तैयार है.
इस योजना में 12 सितंबर को सूरज डूबने के साथ ही युद्ध विराम लागू करने का प्रस्ताव है.
इसके अलावा इसमें सीरिया के विपक्षी गुटों पर सरकारी हवाई हमले रोकने का प्रस्ताव भी है.
रूस और अमरीका चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट और अल-नूस्रा फ्रंट पर हमले के लिए साझा केंद्र स्थापित करेंगे.
- बीबीसी हिन्दी
अमरीका-रूस में सीरिया पर समझौता
Place:
अमरीका 👤By: Admin Views: 18362
Related News
Latest News
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- उज्जैन और ग्वालियर के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा जमीन पर
- भारत ने व्हाट्सएप पर 25 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया
- मंत्रि-परिषद के निर्णय: श्रीकृष्ण पाथेय न्यास गठन और 209 स्टाफ नर्सों की नियुक्ति को मंजूरी
- एचआईवी जीनोम की पहचान के लिए नई फ्लोरोमेट्रिक तकनीक विकसित
- भारत को वैश्विक वित्तीय केंद्र बनाने की दिशा में एक कदम है गिफ्ट सिटी - मुख्यमंत्री डॉ. यादव