ओलंपिक के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किए जाने के बाद रितु रानी ने पिछले महीने शादी कर ली थी.
हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रितु रानी ने जाने-माने पंजाबी सिंगर हर्ष के साथ जिंदगी का नया सफर शुरू किया हैं. चार साल तक भारतीय टीम की कप्तान रही रितु ने शादी के बाद कहा था कि वह हॉकी खेलना जारी रखेगी.
तीन सप्ताह के आराम के बाद खिलाड़ी तैयार
शिविर के बारे में टीम के कोच नील हॉगुड ने कहा, "ओलम्पिक भारतीय टीम के लिए बड़ा मंच साबित हुआ जिससे उन्हें पता चला कि उच्च स्तर पर किस तरह खेलना होता है."
कोच ने कहा, "हम इसे सकारात्मक रूप में लेंगे और इससे सीखेंगे. हम अपनी बुनियादी चीजों पर काम करेंगे और इसके बाद आने वाले सत्र के लिए जो जरूरी है उस पर काम करेंगे."
हॉगुड ने कहा, "तीन सप्ताह के आराम के बाद टीम तरोताजा है और अच्छी हॉकी खेलने को तैयार है."
29 खिलाड़ियों की संभावित सूची इस प्रकार है.
संभावित टीम : रजनी इतिमार्पू, सविता, सोनिया मिंज, दीप ग्रेस एक्का, दीपिका, सुनिता लाकड़ा, सुशीला चानु, हनीयालुम लाल राउत फेली, नमिता टोप्पो, रुक्मिणी डोड्राय, रितु रानी, लिलिमा मिंज, नवजोत कौर, मोनिका रेणुका यादव, लिलि चानु, निक्की प्रधान, नरिंदर कौर, लालहलुनमावी, नवदीप कौर, रानी, पूनम रानी, वंदना कटारिया, अनुराधा देवी थोकचोम, प्रीति दुबे, सोनिका, अनूपा बार्ला, ज्योति गुप्ता, पूनम बार्ला
शादी के बाद हॉकी के मैदान में वापसी
Place:
Bhopal 👤By: Digital Desk Views: 22974
Related News
Latest News
- उज्जैन और ग्वालियर के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा जमीन पर
- भारत ने व्हाट्सएप पर 25 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया
- मंत्रि-परिषद के निर्णय: श्रीकृष्ण पाथेय न्यास गठन और 209 स्टाफ नर्सों की नियुक्ति को मंजूरी
- एचआईवी जीनोम की पहचान के लिए नई फ्लोरोमेट्रिक तकनीक विकसित
- भारत को वैश्विक वित्तीय केंद्र बनाने की दिशा में एक कदम है गिफ्ट सिटी - मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- मध्य प्रदेश बनेगा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों का घर