28 सितम्बर 2016 | पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ लंदन के हाई फैशन रिटेल स्टोर हैरोड्स में खरीदारी कर रहे थे तो एक महिला ने उनकी फोटो लेनी चाही. नवाज शरीफ के साथ मौजूद टीम के सदस्यों को ये बहुत नागवार गुजरा. बताया जा रहा है कि महिला के साथ कथित बदसलूकी की गई.
'बिजनेस स्टैंडर्ड' की रिपोर्ट के मुताबिक लंदन स्थित डेटा साइंटिस्ट शोएब तैमूर ने ट्वीट किया है कि व्हाट्सऐप ग्रुप पर एक परिचित ने नवाज शरीफ को हैरोड्स में गुच्ची जूते खरीदते देखा. नवाज शरीफ खुद को एक पाकिस्तानी नागरिक की ओर से अप्रोच किए जाने पर घबरा गए. उनकी सुरक्षा टीम ने महिला को ऐसा करने से रोका. हैरोड्स के सिक्योरिटी स्टाफ ने महिला से उसका फोन ले लिया.
अपने वैरीफाइड अकाउंट से ट्वीट करने वाले तैमूर का ये भी कहना है कि महिला से ये सवाल किया गया कि वो स्टोर में किसी मर्द साथी (मेहराम) के बगैर क्यों मौजूद है? तैमूर के मुताबिक महिला को बाद में लंदन स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन ले जाया गया. महिला से कहा गया कि अगर वो हैरोड्स में शॉपिंग करते नवाज शरीफ से सवाल पूछेंगी तो हाईकमीशन आपको समन करेंगे. तैमूर ने अपनी बातों के सबूत में हैरोड्स में नवाज शरीफ के खरीददारी करते फोटो को भी ट्वीट किया.
इमरान खान ने बोला हमला
वहीं पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने भी नवाज शरीफ पर हमला बोला है. इमरान ने ट्वीट किया, 'पूर्वी सीमा और नियंत्रण रेखा पर तनाव का माहौल है, जबकि प्रधानमंत्री लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं और खरीदारी कर रहे हैं.'
लंदन में शॉपिंग कर रहे थे नवाज शरीफ, महिला के फोटो लेने पर बदसलूकी पर उतरे
Place:
नई दिल्ली 👤By: वेब डेस्क Views: 18195
Related News
Latest News
- उज्जैन और ग्वालियर के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा जमीन पर
- भारत ने व्हाट्सएप पर 25 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया
- मंत्रि-परिषद के निर्णय: श्रीकृष्ण पाथेय न्यास गठन और 209 स्टाफ नर्सों की नियुक्ति को मंजूरी
- एचआईवी जीनोम की पहचान के लिए नई फ्लोरोमेट्रिक तकनीक विकसित
- भारत को वैश्विक वित्तीय केंद्र बनाने की दिशा में एक कदम है गिफ्ट सिटी - मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- मध्य प्रदेश बनेगा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों का घर