28 मार्च 2023। लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या में 15 फीसदी वृद्धि हुई है। विमानन कंपनियों की ओर से समर शेड्यूल यानी गर्मियों के लिए उड़ानों की समय सारिणी...
लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या में 15 फीसदी वृद्धि हुई है। विमानन कंपनियों की ओर से समर शेड्यूल यानी गर्मियों के लिए उड़ानों की समय सारिणी जारी की गई है। इनमें उड़ानों की संख्या बढ़ गई है।
अब एक सप्ताह में लखनऊ एयरपोर्ट से कुल 926 उड़ानें हो जाएंगी। इनमें घरेलू 823, 104 अन्तरराष्ट्रीय होंगी। समर शेड्यूल मार्च से अक्तूबर तक के लिए जारी किया जाता है। फिलहाल लखनऊ से एक सप्ताह में 808 उड़ानें हैं। समर शेड्यूल में बंगलुरु, मुम्बई, कोलकाता, इंदौर, दिल्ली, गोवा, अहमदाबाद शामिल हैं। अन्तरराष्ट्रीय उड़ानों में बैंकाक, मस्कट और जेद्दा के लिए उड़ानें बढ़ी हैं।
एयर एशिया, सलाम एयर, साउदिया ने बढ़ाई उड़ानें अन्तरराष्ट्रीय उड़ानें भी समर शेड्यूल में बढ़ गई हैं। थाई एयर एशिया ने डॉनमुअंग एयरपोर्ट बैंकॉक और सलाम एयर ने मस्कट के लिए एक एक उड़ान जोड़ी है। साउदी एयर ने जेद्दा के लिए दो सप्ताहिक उड़ानें जोड़ी हैं। घरेलू क्षेत्र में गो एयर ने दिल्ली के लिए 20, मुम्बई के लिए चार और बंगलुरु के लिए एक और साप्ताहिक उड़ान शामिल की है। इंडिगो ने मुम्बई के लिए आठ, बंगलुरु के लिए पांच, कोलकता और इन्दौर के लिए सात सात उड़ानें जोड़ी हैं। आकासा एयर ने अहमदाबाद, गोवा, बंगलुरु के लिए एक दैनिक उड़ान शामिल की है। एयर इंडिया और एयर एशिया ने मुम्बई के लिए तीन और बंगलुरु के लिए एक साप्ताहिक उड़ान शामिल की हैं।
लखनऊ एयरपोर्ट से उड़ानें 15 फीसदी बढ़ीं
Place:
Bhopal 👤By: prativad Views: 973
Related News
Latest News
- उज्जैन और ग्वालियर के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा जमीन पर
- भारत ने व्हाट्सएप पर 25 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया
- मंत्रि-परिषद के निर्णय: श्रीकृष्ण पाथेय न्यास गठन और 209 स्टाफ नर्सों की नियुक्ति को मंजूरी
- एचआईवी जीनोम की पहचान के लिए नई फ्लोरोमेट्रिक तकनीक विकसित
- भारत को वैश्विक वित्तीय केंद्र बनाने की दिशा में एक कदम है गिफ्ट सिटी - मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- मध्य प्रदेश बनेगा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों का घर