×

योगी कैबिनेट ने यूपी के 23 बस स्टैंडों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने की मंजूरी दी

Place: लखनऊ                                                👤By: prativad                                                                Views: 972

10 अक्टूबर 2023 - उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया। कैबिनेट ने प्रदेश के 23 बस स्टैंडों को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने की मंजूरी दे दी। इन बस स्टैंडों में एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी।

इन बस स्टैंडों को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत विकसित किया जाएगा। इसके तहत निजी कंपनियां बस स्टैंडों का विकास करेंगी और उन्हें संचालित भी करेंगी।

इन 23 बस स्टैंडों में शामिल हैं:

गाजियाबाद: साहिबाबाद, गोमतीनगर
आगरा: ट्रांसपोर्ट नगर, ईदगाह
मथुरा: पुराना बस स्टैंड
कानपुर: कानपुर सेंट्रल (झकरकटी)
वाराणसी: कैंट
प्रयागराज: जीरो रोड, पुराना बस स्टैंड, कौशांबी
लखनऊ: अमौसी, चारबाग
मेरठ: सोहराबगेट, गढ़मुक्तेश्वर
अलीगढ़: रसूलाबाद
गोरखपुर: गोरखपुर
अयोध्या: अयोध्याधाम
बरेली: सैटेलाइट
रायबरेली
मिर्जापुर
इन बस स्टैंडों में एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं होंगी, जिनमें शामिल हैं:

आधुनिक भवन
वातानुकूलित प्रतीक्षालय
यात्री सुविधा केंद्र
फूड कोर्ट
शॉपिंग मॉल
पार्किंग सुविधा
सुरक्षा व्यवस्था
इस निर्णय से प्रदेश के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी। ये बस स्टैंड प्रदेश की पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा देने में भी मदद करेंगे।

फर्म का चयन हो गया है
परिवहन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने बताया कि प्रयागराज के पुराने बस स्टैंड, कौशांबी, लखनऊ के गोमतीनगर, गाजियाबाद बस स्टैंड को बस पोर्ट में तैयार करने के लिए फर्म का चयन हो गया है। आगामी दिनों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों इसका शिलान्यास कराया जाएगा।


Latest UP News, UP News, Up News In Hindi, Latest Uttar Pradesh Samachar, यूपी न्यूज़, उ प्र न्यूज़, यूपी समाचार, prativad.com


Related News

Global News