Place:
Bhopal 👤By: prativad Views: 1546
29 मार्च 2023। कैबिनेट फैसला- राज्य सरकार ने लघु एवं कुटीर इकाइयों के महत्व को देखते हुए हथकरघा उद्योग से जुड़े बुनकरों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए इनसे सामान खरीदने की अनिवार्यता की अवधि तीन साल के लिए बढ़ा दी है। यह अवधि 31 मार्च 2025 तक रहेगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दी गई। इस व्यवस्था के अंतर्गत सूटिंग एवं शर्टिंग, काटन बेड दरी, हक्का बैक हनी कोंब टेरी टावेल, साड़ी एवं धोती, बेड शीट व पिलो कवर, परदे, ऊनी कंबल, फर्शी दरी, ऊनी वर्दी का कपड़ा, गाज बैंडेज क्लाथ, दो सूती क्लाथ प्रकार के उत्पाद और सामग्रियों का क्रय किया जाता है।