
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने इस साल के शुरू में चिंता जताई थी कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार 'जिहादियों' के हाथ लग सकते हैं. क्लिंटन ने ये भी कहा था कि इससे खतरनाक स्थिति और कोई नहीं हो सकती. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये जानकारी क्लिंटन के लीक हुए एक ऑडियो टेप से सामने आई है. ये ऑडियो टेप डेमोक्रेटिक पार्टी के कम्प्यूटर्स से हैक किया गया. ये ऑडियो टेप 50 मिनट का है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक क्लिंटन ने वर्जीनिया में फरवरी में अपने समर्थकों के साथ फंडरेसिंग की एक निजी बैठक में पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को लेकर आशंका जताई थी. रिपोर्ट में टेप की आवाज को क्लिंटन के होने का दावा किया गया. इसमें ये कहते सुना जा सकता है, 'पाकिस्तान पूरे जोर-शोर के साथ टेक्टिकल परमाणु हथियार विकसित कर रहा है. जाहिर है ऐसा वो भारत के साथ तल्ख रिश्ते की वजह से कर रहा है. लेकिन हमें डर है कि वहां (पाकिस्तान में) तख्तापलट हो सकता है और जिहादी सरकार पर कब्जा कर सकते हैं, फिर परमाणु हथियारों तक उनकी पहुंच होगी. ऐसे में आप सुसाइड न्यूक्लियर बॉम्बर्स देखेंगे. इससे ज्यादा खतरनाक और कुछ नहीं हो सकता.'
ये ऑडियो टेप द वाशिंगटन फ्री बीकेन वेबसाइट पर डाला गया है. टेप में किसी ने क्लिंटन से पूछा था कि क्या आप अमेरिका के लॉन्ग रेंज स्टैंड ऑफ (LRSO) मिसाइल प्रोग्राम से रोल बैक करेंगी. इस पर क्लिंटन का कहना था कि वह निश्चित रूप से ऐसा करने की इच्छुक होंगी. इसी सवाल पर बोलते हुए क्लिंटन ने रूस और चीन के साथ-साथ भारत और पाकिस्तान का नाम लिया. बताया जा रहा है कि ये ऑडियो क्लिंटन के एक कैंपेन स्टाफर के ईमेल अकाउंट को हैक किए जाने के बाद सामने आया.