‘सिकंदर’ की अभिनेत्री श्रेया गुप्तो बोलीं: “बाहरी लोगों के लिए ऑडिशन तक पहुंचना भी बड़ी चुनौती”

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: मुंबई                                                👤By: prativad                                                                Views: 185

5 अप्रैल 2025। तमिल सिनेमा से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री श्रेया गुप्तो को सलमान खान की हालिया फिल्म ‘सिकंदर’ में एक अहम भूमिका के ज़रिए बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिला है।

फिल्म में श्रेया एक मेडिकल प्रैक्टिशनर की भूमिका निभाती नज़र आती हैं। मिड-डे से बातचीत में उन्होंने बताया, "यह मेरा पहला बॉलीवुड प्रोजेक्ट है और इसके लिए मैं बेहद आभारी हूं। मैंने ऑडिशन दिया और उसी प्रक्रिया के ज़रिए इस भूमिका तक पहुंची। सलमान खान और नाडियाडवाला प्रोडक्शन जैसे बड़े नामों के साथ काम करना एक सपने जैसा था।"

⭐ सेट देखकर रह गई थीं हैरान
फिल्म की शूटिंग मुंबई के धारावी के एक नए संस्करण में हुई थी। श्रेया बताती हैं, “जब मैं सेट पर पहुंची, तो उसकी भव्यता देखकर मैं चौंक गई। प्रोडक्शन डिज़ाइन बेहद शानदार था। मेरे दृश्य जिस लोकेशन पर शूट हुए, वह दिग्गज डिज़ाइनर्स अमित रे और सत्यजीत चक्रवर्ती ने तैयार किए थे। उस पल मुझे इस फिल्म की भव्यता और मेरे किरदार की गंभीरता का अहसास हुआ।”

⭐ रजनीकांत और सूर्या के साथ कर चुकी हैं काम
श्रेया गुप्तो इससे पहले तमिल सुपरस्टार रजनीकांत (फिल्म 'दरबार') और सूर्या के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं। बड़े सितारों के साथ काम करने के अनुभव पर उन्होंने कहा, "हर एक्टर की ख्वाहिश होती है कि वो ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंचे। रजनीकांत, सूर्या या सलमान जैसे दिग्गजों के साथ काम करने से वह पहुंच मिलती है। लेकिन चाहे आप नए अभिनेता हों या कोई सुपरस्टार, परफॉर्मेंस में कोई शॉर्टकट नहीं होता।"

⭐ इंडस्ट्री में बाहरी होने का अनुभव
श्रेया बताती हैं कि उनकी मां ने फिल्मों में छोटी भूमिकाएं की थीं, लेकिन उन्हें इससे कोई पेशेवर फायदा नहीं मिला। इंडस्ट्री में ‘बाहरी’ होने की चुनौतियों को लेकर उन्होंने कहा, "यह सच्चाई है कि कई बार बाहरी लोगों को सिर्फ ऑडिशन का मौका मिलना भी मुश्किल होता है। OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी प्रमुख भूमिकाएं पाने के लिए कई मानदंड पूरे करने पड़ते हैं। इंडस्ट्री कनेक्शन के बिना स्टार्टिंग लाइन बहुत पीछे होती है।"

⭐ OTT ने खोले नए दरवाज़े
श्रेया मानती हैं कि इंडस्ट्री अब धीरे-धीरे बदल रही है। "OTT के आने से नए कलाकारों को ज्यादा मौके मिल रहे हैं। अब ज़्यादा कहानियाँ कही जा रही हैं और विविध किरदार लिखे जा रहे हैं। मैं चाहती हूं कि मेरी भूमिकाएं दमदार और गहरी हों – यह भूख हमेशा बनी रहती है।"

Related News

Global News