Bhopal: मध्य प्रदेश में गोधरा कांड पर बनी द साबरमती रिपोर्ट फिल्म को सरकार टैक्स फ्री करने का निर्णय ले चुकी है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित सरकार के अन्य मंत्री और विधायक फिल्म को देखने जा रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया है कि सरकार फिल्म में मस्त है और किसान त्रस्त है.
फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तारीफ कर चुके हैं. इसके बाद मध्य प्रदेश में फिल्मों को टैक्स फ्री कर दिया गया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बीजेपी के विधायकों और मंत्रियों से फिल्म देखने की अपील तक कर दी है. ऐसे में कांग्रेस बीजेपी सरकार पर आरोप लगा रही है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व गृहमंत्री के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी फिल्म में मस्त है, जबकि मध्य प्रदेश में किसानों को खाद, बिजली आदि की समस्या से जूझना पड़ रहा है. मध्य प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है. एमपी में अपराध का स्तर भी काफी ऊपर जा रहा है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी लगातार फिल्म के मुद्दे पर सरकार को घेर रही है.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया 'सरकार फिल्म में मस्त है और किसान त्रस्त'
Location:
Bhopal
👤Posted By: Admin
Views: 177638
Related News
Latest News
- उज्जैन और ग्वालियर के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा जमीन पर
- भारत ने व्हाट्सएप पर 25 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया
- मंत्रि-परिषद के निर्णय: श्रीकृष्ण पाथेय न्यास गठन और 209 स्टाफ नर्सों की नियुक्ति को मंजूरी
- एचआईवी जीनोम की पहचान के लिए नई फ्लोरोमेट्रिक तकनीक विकसित
- भारत को वैश्विक वित्तीय केंद्र बनाने की दिशा में एक कदम है गिफ्ट सिटी - मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- मध्य प्रदेश बनेगा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों का घर