
Bhopal: 28 मार्च 2025। भोपाल में चैती चांद, रामनवमीं, महावीर जयंती और बुद्ध जयंती पर मीट दुकानें बंद रहेंगी। नगर निगम ने शुक्रवार को यह आदेश जारी किए। इधर, संस्कृति बचाओ मंच ने नवरात्र के सभी दिनों में मीट दुकानें बंद रखने और अष्टमी-नवमी पर शराब दुकानें बंद रखे जाने की मांग की है।
इसे लेकर शुक्रवार को संस्कृति बचाओ मंच व भारतीय जनता युवा मोर्चा के नितिन परिहार के साथ हिंदूवादी संगठनों ने टीटी नगर एसडीएम अर्चना शर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिसमें नवरात्र के सभी दिनों में मीट दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी करने का अनुरोध किया गया।
निगम यह आदेश जारी किए
नगर निगम ने 30 मार्च को चैती चांद, 6 अप्रैल को रामनवमीं, 10 अप्रैल महावीर जयंती और 12 मई को बुद्ध जयंती के मौके पर नगर निगम सीमा में मीट दुकानें बंद रखने को कहा है। उक्त दिनों में यदि कोई भी मीट बेचते हुए पाया गया तो उनका लाइसेंस निरस्त करते हुए पुलिस कार्रवाई करने के आदेश है।