सर्बिया के राष्ट्रपति ने एक समलैंगिक महिला को देश की नई प्रधानमंत्री नामित किया है.
रूढ़िवादी देश माने जाने वाले सर्बिया में इसे बड़ा क़दम माना जा रहा है.
नए राष्ट्रपति एलेक्ज़ेंडर वूचिच ने एना ब्रनबिच को अपनी प्रधानमंत्री चुना है.
संसद से उनके अनुमोदन औपचारिकता ही है क्योंकि सत्ताधारी पार्टी और उसके समर्थक दलों के पास भारी बहुमत है.
अब से कुछ साल पहले सर्बिया में किसी समलैंगिक का इस पद पर आना सोच से भी बाहर की बात थी.
लेकिन यूरोपीय संघ में सदस्यता की उम्मीद लगा रहा सर्बिया इसे सहिष्णुता के सबूत के तौर पर भी पेश कर सकता है.
हालांकि एना ब्रनाबिच को लेकर विरोध के स्वर भी उठने लगे हैं.
सत्ताधारी गठबंधन में एक छोटी पार्टी यूनीफ़ाइड सर्बिया के नेता ड्रागान मारकोविच का कहना है कि वो ब्रनाबिच को अपनी प्रधानमंत्री नहीं मानते हैं.
ब्रनाविच के अलावा आयरलैंड के नए प्रधानमंत्री लियो वराडकर और लक्ज़मबर्ग के प्रधानमंत्री ज़ेवियर बेटेल भी समलैंगिक हैं.
Source: bbc.com
समलैंगिक महिला सर्बिया की नई प्रधानमंत्री ?
Place:
New Delhi 👤By: DD Views: 18840
Related News
Latest News
- झारखंड और विजयपुर चुनाव परिणामों ने मप्र की राजनीति को दिया नया मोड़
- अब मीडिया के मैदान में मस्क: क्या MSNBC होगा अगला बड़ा अधिग्रहण, X पर पूछा- "इसकी कीमत क्या है?
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिसकर्मियों के साहस की सराहना, कहा- अब डंडे से नहीं, डेटा से करेगी काम पुलिस
- एक ऐसी संस्कृति जहां शादी के बाद भी महिलाएं को संबंध बनाने की होती हैं आजादी
- जियो ने जोड़े सबसे अधिक 'एक्टिव सब्सक्राइबर'- ट्राई
- ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर बच्चों की पहुंच रोकने के लिए विधेयक पेश किया