
सितम्बर 9, 2016। मध्यप्रदेश शासन ने गुरुवार को उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत 14 प्राध्यापकों/सह प्राध्यापकों का स्थानांतरण आदेश जारी किये। जारी आदेश के अनुसार, प्राध्यापक राजनीतिशास्त्र राजेन्द्र प्रसाद को शा. पीजी कालेज मंदसौर से शा. नवीन कालेज श्यामगढ़ मंदसौर, प्राण्यापक राजनीति शास्त्र सुरेश मेहता को शा. पीजी कालेज शाजापुर से शा. नवीन कालेज मोहन बड़ोदिया शाजापुर, सह प्राध्यापक अर्थशास्त्र एचडी अहिरवार को शा. पीजी कालेज शहडोल से शा. नवीन कालेज चंदिया उमरिया, सह प्राध्यापक समाजशास्त्र रामअवधेश शर्मा को शा. एमजेएस कालेज भिण्ड से शा. नवीन कालेज मौ भिण्ड, प्राध्यापक वाणिज्य सुरेशचन्द्र जैन को शा. पीजी कालेज झाबुआ से शा. नवीन कालेज मेघनगर झाबुआ, सह प्राध्यापक राजनीति शास्त्र मंजुला गिरवार को शा. पीजी कालेज झाबुआ से शा. नवीन कालेज राणापुर झाबुआ, सह प्राध्यापक राजनीति शास्त्र सुरेश कुमार बातर को शा. कला विज्ञान कालेज रतलाम से शा. नवीन कालेज बाजना रतलाम, सह प्राध्यापक अर्थशास्त्र विरेश कुमार को शा. पीजी कालेज सतना से शा. नवीन कालेज अमदरा सतना, सह प्राध्यापक हिन्दी विनोद कुमार को शा. पीजी कालेज सतना से शा. नवीन कालेज बदेरा सतना, सह प्राध्यापक अंग्रेजी हरेश्वर राय को शा. पीजी कालेज सतना से शा. नवीन कालेज रामनगर सतना, सह प्राध्यापक अर्थशास्त्र राकेश कुमार झा को शा. कालेज बैढन सिंगरौली से शा. नवीन कालेज बरगवां सिंगरौली, सह प्राध्यापक हिन्दी राजकुमार अहिरवार को शा. कन्या पीजी कालेज सागर से शा. नवीन कालेज मालथोन सागर, प्राध्यापक अर्थशास्त्र संपतलाल देवड़ा को शा. कालेज अलीराजपुर से शा. नवीन कालेज सोंडवा अलीराजपुर तथा प्राध्यापक अर्थशास्त्र जयप्रकाश मिश्रा को शा. महाराजा कालेज छतरपुर से शा. नवीन कालेज बकस्वाहा छतरपुर पदस्थ किया गया है।