
उज्जैन, सितम्बर 10, 2016। मध्य प्रदेश के उज्जैन में सेक्स रैकेट में पकड़ाए कॉलगर्ल एजेंट को 'एस्कॉर्ट किंग' के नाम से जाना जाता है और वह इस नाम से खुश भी होता है। उसका दावा है कि उसके रैकेट में देशभर की लड़कियां शामिल हैं और वह कहीं भी इसकी सप्लाई कर सकता है।
कौन है ये शख्स...
-उज्जैन में ट्रैफिक थाने से कुछ दूरी पर स्थित होटल परिहार पैलेस से माधव नगर और महिला थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गुरुवार रात सेक्स रैकट पकड़ा था।
-पुलिस ने एजेंट सुनील कुमार और उसके दो साथियों समेत होटल मालिक के भतीजे और देह व्यापार के लिए आई दो युवतियों को गिरफ्तार किया था।
दुल्हन का श्रृंगार करने का बहाना बताकर आई थी
-पकड़ी गई दोनों कॉलगर्ल शादीशुदा हैं। धंधे में लिप्त होने के कारण दोनों के पति अलग हो चुके हैं।
-भोपाल से आई कॉलगर्ल की तीन साल और कोलकाता की कॉलगर्ल का चार साल का बेटा है।
-शुक्रवार को आरोपी मुकेश की पत्नी, भोपाल से कॉलगर्ल के पिता थाने आए।
-उन्होंने बताया उनकी बेटी सहेली के साथ दुल्हन का शृंगार करने का बहाना बताकर उज्जैन आई थी।
एक दिन की रिमांड पर एजेंट
-टीआई रेखा वर्मा ने बताया कि सभी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से सुनील को एक दिन की रिमांड पर लिया है।
-बाकी आरोपियो को जेल भेज दिया है।