
सितम्बर 10, 2016। कोर्टयार्ड बाय मैरियट के फाइन डायनिंग रेस्टारेंट में आज की शाम एकदम जुदा थी। मौका था यहां आयोजित दिल्ली की शाम नामक सूफियाना व गजल संध्या का आयोजन। जहां यहां एक ओर जाने माने शेफ इरफान और गुरप्रीत दिल्ली के सेट के बीच बने लाइव काउंटर्स पर लगे तंदूर व सिंगड़ियों पर गर्मागर्म मुगलई सींक कवाब से लेकर कोरमा व बिरयानी बनाकर मेहमानों को परोस रहे थे तो वहीं लोकप्रिय द रंग बैण्ड की कमान सम्हाल रहे गजल गायक साजिद खान संगीत की स्वरलहरियों पर एक से बढकर एक सूफी गीतों व गजलों से बड़ी संख्या में आए गजलप्रेमी भोपालवासियों की तालियां बटोर रहे थे।
शाम का आगाज कैलाश खेर द्वारा गाये गए गीत बिसमिल्लाह... से हुई। इसके बाद ख्वाजा मेरे ख्वाजा... और दमादम मस्त कलंदर... से लेकर हजरत निजामउद्दीन, अमीर खुसरो व नुसरत फतेह अली खान आदि की अनेक लोकप्रिय गजलों का सिलसिला व फरमाइशों का दौर देर रात तक चलता रहा जिसमें सभी श्रोता पूरी तरह से खोए रहे।