
सितम्बर 13, 2016। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को विदिशा के रंगई पर बाढ़ वाले गणेश मंदिर पहुंचे और उन्होंने वहां सपत्नीक पूजा-अर्चना की.
सीएम मंदिर में चल रहे रामायण पाठ में भी शामिल हुए और पत्नी साधना सिंह के साथ रामायण पाठ में बैठकर पाठ भी किया. वे करीब 3 घंटे विदिशा में रुके और उन्होंने आम नागरिकों से भी मुलाक़ात की.
दरअसल, प्रसिद्ध बाढ़ वाले गणेश मंदिर में सीएम शिवराज सहित उनकी पत्नी साधना की भी विशेष आस्था है. वे हर साल यहां गणेशोत्सव शामिल होते हैं. यहां 10 दिन तक रामायण होती है और अंतिम दिन पूर्णाहुति के साथ भंडारा भी होता है.
उल्लेखनीय है कि सीएम अक्सर मंदिर में पूजा के लिए आते रहते हैं और अपना जन्मदिन भी हर साल यहीं मनाते हैं. यह मंदिर आम लोगों के लिए भी श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है.
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री भूपेन्द्रसिंह, सागर सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, भोपाल सांसद अलोक संजर और महापौर अलोक शर्मा सहित अनेक अधिकारी भी मौजूद थे.