×

फेसबुक पर दोस्तों की Hide Friend list इस तरह देखें

prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद
Place: नई दिल्ली                                                👤By: Digital Desk                                                                Views: 24439

फेसबुक का इस्तेमाल तो जमकर किया होगा और कर भी रहे होंगे लेकिन कभी सोचा है कि आपके जो दोस्त हैं उनकी हाइड फ्रेंडलिस्ट को भी देखा जा सकता है...नहीं सोचा होगा बस यही बात बता रहे हैं,

सोशल मीडिया पर Facebook एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां हर कोई एक दूसरे से जुड़ा होता है। जिसमें से कुछ लोग अपनी फ्रेंडलिस्ट को हाईड कर के रखते हैं ताकि कोई और उनकी फ्रेंड लिस्ट को देख न पाए। लेकिन फेसबुक फ्रेंड की हाईड फ्रेंडलिस्ट देखने का तरीका सामने आ गया है।



Facebook पर कैसे खोलें हाईड फ्रेंडलिस्ट

आइये आज हम आपको बताते हैं कि अगर किसी आपके दोस्त ने अपनी फ्रेंड लिस्ट को हाइड किया हुआ है तो आपको म्यूचुअल फ्रेंड के अलावा उसकी फ्रेंड लिस्ट दिखाई नहीं देगी। तो आइये हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं जिसके जरिए आप किसी की भी हाइड फ्रेंड लिस्ट को देख सकते हैं।



इन तरीकों से देखे हाईड फ्रेंडलिस्ट

1. पहले तो आप अपने सिस्टम में गूगल क्रोम ब्राउजर डाउनलोड कर इंस्टॉल करें

2. तब आप फेसबुक फ्रेंड मैपर एक्सटेंशन इंस्टॉल करें आप जब ये करेंगे तो एक्सटेंशन आपके गूगल क्रोम ब्राउजर में इंस्टॉल हो जाएगा।

3. अब अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगइन करें और अपने उस फ्रेंड की आईडी पर जाएं जिसके हीडन फ्रेंड्स को आप देखना चाहते हैं।

4. फिर अपने दोस्त की आईडी में फ्रेंड्स के ऑप्शन पर क्लिक करें।

5. जिसके बाद आपको यहां एक reveal friends का ऑप्शन आयेगा ये ऑप्शन आपको तभी दिखाई देगा जब आपके ब्राउजर में फेसबुक फ्रेंड मैपर एक्सटेंशन एड होगा।

6. तब आप इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही हिडन फ्रेंड्स के लिए स्कैनिंग शुरु हो जाएगी।

7. स्कैनिंग पूरी होते ही आपको अपने दोस्त के हिडन फ्रेंड्स की लिस्ट दिखाई देने लगेगी। इस ट्रिक को फॉलो करने से आप अपने दोस्त के हिडन फ्रेंड्स को देख पाएंगे।

Related News

Global News