मध्य प्रदेश के जबलपुर में पेशे से एक महिला वकील की घिनौनी करतूत सामने आई है, जिसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जम्मू-कश्मीर की एक नबालिग किशोरी को गोद लेने के बाद डेढ़ साल तक उसे प्रताड़ित किया. जब इससे भी महिला का मन नहीं भरा तो अपने साथियों से बच्ची के साथ अश्लील हरकत करवाई.
महिला वकील की इस शर्मनाक करतूत से किसी तरह किशोरी भागकर बाल कल्याण समिती पहुंची और अपने साथ हुए कृत्य का खुलासा किया. पीड़िता की शिकायत पर बाल कल्याण समिति ने महिला वकील सहित चार लोगों को नोटिस जारी किया है.
जम्मू के जिला जम्मूतवी की रहने वाली इस किशोरी की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण इसकी मां ने इसे सरस्वती शिशु मंदिर जालन्धर में पढ़ने के लिए भेजा था, जहां से बच्ची को जबलपुर स्थित शिशु मंदिर में पढ़ाई के लिए भेजा गया.
इसी बीच करीब डेढ़ साल पहले स्नेह मिश्रा नाम की महिला वकील ने आरएसएस की स्वयंसेविका शशि राजपूत नाम की महिला मार्फ़त बच्ची को गोद लेने के लिए उसकी मां से जम्मू संपर्क किया. अच्छी परवरिश और शिक्षा देने का झांसा देकर उन्होंने फ़र्ज़ी तरीके से बच्ची को गोद ले लिया.
कुछ महीने बाद से ही गोद लेने वाली महिला स्नेह मिश्रा बच्ची के साथ मारपीट करने लगी और उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगी. हद तो तब हो गयी जब महिला वकील के घर आने वाले पुरुष वकील किशोरी को बुरी नीयत से देखते हुए उसके साथ छेड़खानी करते थे. गोद ली बच्ची के साथ होते इस बर्ताव का विरोध न करते हुए महिला वकील वहां से उठ कर चली जाती.
यह गंभीर आरोप खुद पीड़िता ने महिला वकील स्नेह मिश्रा पर लगाए हैं. पीड़ित किशोरी का कहना है कि डेढ़ साल से शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना झेल झेलने के बाद उसकी हिम्मत जबाब दे गई थी, जिसके बाद उसके पास भागने के अलावा कोई और रास्ता नहीं था.
मौका देख भागी घर से
दो दिन पहले जब स्नेह मिश्रा किसी काम से नागपुर गयी हुई थी, उसी दौरान किशोरी घर से भाग गयी और स्टेशन पहुंच गई. जहां वह ट्रेन का टिकट लेकर इंदौर की ट्रेन में बैठ गई, लेकिन नाईट शूट में ट्रेन में बैठा देख पुलिस ने उसे पकड़ लिया और चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया.
मां को जम्मू से बुलाया
मामले की गंभीरता को देखते हुए चाइल्ड लाइन ने मामला बाल कल्याण समिति को सौंपते हुए बच्ची उन्हें सौंप दी. बाल कल्याण समिति ने बच्ची के मां को जम्मू से जबलपुर बुला लिया है. बच्ची की मां कैमरे पर कुछ कहना नहीं चाहती, लेकिन उन्होंने बाल कल्याण समिति में शिकायत दर्ज कराई है
नोटिस जारी
बाल कल्याण समिति के सदस्य अरुण जैन का कहना है कि बच्ची को फ़र्ज़ी तरीके से गोद लिया गया है. स्नेह मिश्रा पर पहले भी एक अन्य बच्ची को गोद लेने और उसके साथ मारपीट करने का मामला बाल कल्याण समिति में दर्ज है.
इस पूरे मामले में गोद लेने की प्रक्रिया में शामिल पांच लोगों को नोटिस जारी किया गया है. वहीं, इस मामले के साथ ही स्नेह मिश्रा के खिलाफ दर्ज दूसरे मामले की भी पुनः जांच कराई जाएगी.
महिला वकील ने नबालिग किशोरी को अवैध रूप से लिया गोद, साथियों से करवाई गंदी हरकत
Place:
भोपाल 👤By: Digital Desk Views: 18257
Related News
Latest News
- नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2024: भारत ने शीर्ष 50 में बनाई जगह
- इंडियन ऑयल ने मथुरा के ऐतिहासिक जल निकायों के जीर्णोद्धार के लिए ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
- मोहन सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट: कर्मचारियों को मिलेगा बढ़ा हुआ डीए, सैलरी में बंपर इज़ाफा
- इंजीनियरिंग की अधिकता: भारत के रोजगार संकट की नई कहानी, अधिक इंजीनियर, कम नौकरियां
- भारत-रूस ने सैन्य अभ्यास और रक्षा सहयोग बढ़ाने पर जताई सहमति
- ‘कला के लिए कोई बंधन नहीं होता, उसकी कोई सीमा नहीं होती; आप बस इससे जुड़ते हैं’- फिल्मकार मधुर भंडारकर