
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक माफिया ने खनिज अधिकारी के घर में घुसकर उसकी जीप को आग लगा दी. घटना के बाद से संबंधित अधिकारी का परिवार काफी डरा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह और एनजीटी से मिले आदेशों के बाद खनिज विभाग लगातार खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. कार्रवाई से नाराज माफिया लगातार अधिकारियों को धमकी भी दे रहे हैं.
कुछ दिनों पहले खनिज अधिकारी ओपी बघेल ने भी एक माफिया पर कार्रवाई की थी, जिसके बाद से उन्हें बार-बार धमकियां दी जा रही थीं. बुधवार रात को आरोपी माफिया और उसके साथी अधिकारी ओपी बघेल के घर में घुस गए और उनकी सरकारी जीप (एमपी 02 एवी 3261) में आग लगा दी.
जब तक दमकल को घटना की सूचना दी गई, तब तक जीप पूरी तरह खाक हो चुकी थी. घटना के बारे में अधिकारी ने शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं घटना के बाद से ओपी बघेल का परिवार घबराया हुआ है.