
Place:
Delhi 👤By: Digital Desk Views: 19426
याहू के बाद एक और दिग्गज इंटरनेट कंपनी ट्विटर भी बिकने को तैयार है. सीएनबीसी ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि सोशल मीडिया कंपनी कई खरीदारों से बात कर रही है, इसमें एल्फाबेट की कंपनी गूगल भी शामिल है.
ट्विटर 2013 से ही खराब आर्थिक स्थिति का सामना कर रही है. जबकि उसके मुकाबले फेसबुक के उपभोक्ता एक अरब 71 करोड़ तक पहुंच गए हैं. सीएनबीसी ने कहा कि गूगल और सेल्सफोर्स डॉट कॉम जैसी कंपनियां उससे सौदे के लिए वार्ता कर रही हैं. सौदे की खबरों के बाद ट्विटर के शेयरों में शुक्रवार को 20 फीसदी उछाल आया. अभी उसकी बाजार कीमत 16 अरब डॉलर है.