×

मध्‍यप्रदेश से राज्‍यसभा के एक रिक्‍त स्‍थान के लिए उप-निर्वाचन प्रक्रिया आरंभ

prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद
Place: भोपाल                                                👤By: prativad correspondent                                                                Views: 17241

26 सितम्बर 2016। भोपाल से राज्‍यसभा के रिक्‍त एक स्‍थान की पूर्ति के लिए उप-निर्वाचन की अधिसूचना आज जारी कर दी गई है. अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गई. आयोग द्वारा इस निर्वाचन के लिए मध्‍यप्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव ए. पी. सिंह को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्‍त किया गया है. विधान सभा भवन, भोपाल स्थित समिति कक्ष क्रमांक-02 को निर्वाचन कार्यालय हेतु अधिकृत किया गया है.



उल्‍लेखनीय है कि मध्‍यप्रदेश राज्‍य की विधान सभा के निर्वाचित

सदस्‍यों द्वारा राज्‍यसभा में निर्वाचित डॉ. नजमा हेप्‍तुल्‍ला का स्‍थान

जिसकी पदावधि 2 अप्रैल, 2018 तक थी, के समाप्‍त होने से पूर्व उनके त्‍यागपत्र देने के फलस्‍वरूप 20 अगस्‍त, 2016 को रिक्‍त हो गया है. उक्‍त रिक्‍त स्‍थान को भरने के प्रयोजन से राज्‍य सभा उप-निर्वाचन कराया जा रहा है.



राज्‍यसभा की उक्‍त एक सीट के निर्वाचन के लिए नामांकन प्रपत्र

भरने की प्रक्रिया 26 सितम्‍बर, 2016 से आरंभ होकर 3 अक्‍टूबर, 2016 तक चलेगी. इस अवधि में प्रतिदिन लोक अवकाश के दिन को छोड़कर पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक नामांकन मध्‍यप्रदेश विधान सभा भवन, स्थित कार्यालय रिटर्निंग ऑफिसर, राज्‍यसभा निर्वाचन, 2016 समिति कक्ष क्रमांक-2 में दिये जा सकेंगे. नामांकन-प्रपत्रों की जॉच दिनांक 4 अक्‍टूबर, 2016 को अपराह्न 2:00 बजे से की जाएगी.

नाम वापसी के लिए 6 अक्‍टूबर, 2016 को अपराह्न 3:00 बजे तक का समय निर्धारित है.

यदि आवश्‍यक हुआ तो मतदान 17 अक्‍टूबर, 2016 को प्रात: 9:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक होगा और तत्‍पश्‍चात् मतगणना सम्‍पन्‍न होगी.

Related News

Global News