
5 अक्टूबर 2016, कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झंडे दिखाए जाने पर उनकी ही पार्टी के नेता सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि बड़े नेता, छोटे नेताओं और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा होती रहेगीं तो यही होगा.
दिग्विजय सिंह शासनकाल में मंत्री रहें सज्जन सिंह वर्मा का ने राजधानी भोपाल में पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दौरान संवाददाताओं से बात करते हुए यह बयान दिया हैं.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को मुरैना जिले में सिंधिया को काले झंडे दिखाए गए थे और उनके खिलाफ नारेबाजी भी हुई थी. युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ही यह विरोध प्रदर्शन किया था.
पीसीसी चीफ पर भी निशाना
कमलनाथ कैंप के करीबी मानें जाने वाले सज्जन सिंह वर्मा ने कार्यसमिति की बैठक से बड़े नेताओं की दूरी पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि पीसीसी चीफ की आवाज में दम होना चाहिए, तब बड़े नेता आते हैं.
उन्होंने कहा कि यह सवाल अध्यक्ष और संगठन प्रभारी से पूछा जाना चाहिए कि बैठक में बड़े नेता शामिल क्यों नहीं हुए.