भोपाल 5 अक्टूबर 2016, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर विरोधी दलों द्वारा उठाए गए सवालों पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
उन्होंने कहा कि अपने प्राणों की बाजी लगा कर भारतीय सेना के जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक किए. सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाने वाले आज के 'जयचंद' हैं.
मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. उनके ट्वीट कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे जाने के बाद आए हैं. चौहान ने अपने ट्वीट में इन नेताओं को आज का 'जयचंद' बताया है.
चौहान ने एक ट्वीट में कहा, 'आज के इन जयचंदों से आग्रह करता हूं कि देश की सुरक्षा और सेना की कार्रवाई जैसे मुद्दों को राजनीति से अलग रखें. यह देशहित का मामला है.'
उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'उड़ी हमले के बाद देश के वीरों ने पीओके में अपनी वीरता का परिचय देते हुए आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूत कर दिया.'
मुख्यमंत्री ने सेना के त्याग का जिक्र करते हुए कहा, 'हमारी सेना के जवान नि:स्वार्थ भाव से देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर कर देते हैं. राष्ट्र के इन प्रहरियों पर पूरे देश को गर्व है.
- डॉ नवीन जोशी
सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले आज के 'जयचंद' : शिवराज सिंह
Place:
भोपाल 👤By: वेब डेस्क Views: 17697
Related News
Latest News
- नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2024: भारत ने शीर्ष 50 में बनाई जगह
- इंडियन ऑयल ने मथुरा के ऐतिहासिक जल निकायों के जीर्णोद्धार के लिए ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
- मोहन सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट: कर्मचारियों को मिलेगा बढ़ा हुआ डीए, सैलरी में बंपर इज़ाफा
- इंजीनियरिंग की अधिकता: भारत के रोजगार संकट की नई कहानी, अधिक इंजीनियर, कम नौकरियां
- भारत-रूस ने सैन्य अभ्यास और रक्षा सहयोग बढ़ाने पर जताई सहमति
- ‘कला के लिए कोई बंधन नहीं होता, उसकी कोई सीमा नहीं होती; आप बस इससे जुड़ते हैं’- फिल्मकार मधुर भंडारकर