
अक्टूबर 6, 2016, अब शिवराज सरकार विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अध्र्दघुमक्कड़ जाति के शासकीय इंजीनियरिंग, मेडिकल/बीडीएस कालेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को इसी शैक्षणिक सत्र से लैपटाप बांटेगी। प्रदेश में 51 जातियां विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अध्र्दघुमक्कड़ जाति के रुप में मान्य की गई हैं जिनमें 21 विमुक्त जनजाति तथा 30 घुमक्कड़ एवं अध्र्दघुमक्कड़ जनजाति के रुप में मान्य हैं।
राज्य सरकार ने इस संबंध में योजना जारी कर दी है। इस योजना का उद्देश्य उक्त जाति के विद्यार्थियों की आधुनिक सूचना एवं प्रौद्योगिकी की सेवाओं के उपयोग से शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाना तथा उन्हें संचार की आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण कर सूचनाओं और जानकारी के अवसर उपलब्ध कराना है। योजना के अंतर्गत
वर्ष 2016-17 में प्रथम वर्ष से अंतिम वर्ष तक अध्ययानरत 3 लाख रुपये की सालाना आय सीमा तक के विद्यार्थियों को नि:शुल्क लैपटाप उपलब्ध कराये जायेंगे तथा एक विद्यार्थी को एक बार ही लैपटाप दिया जायेगा।
योजना के अनुसार, लैपटाप की अधिकतम कीमत 25 हजार रुपये होगी। इस राशि से अधिक का लैपटाप क्रय करने पर अतिरिक्त राशि का व्यय भार विद्यार्थी को स्वयं वहन करना होगा। लैपटाप का क्रय विद्यार्थी द्वारा अपनी रुचि की कंपनी एवं मेक का स्वयं किया जायेगा। लैपटाप क्रय की रसीद प्राचार्य को उपलब्ध कराने पर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के बैंक अकाउन्ट में अधिकतम 25 हजार रुपये प्राचार्य द्वारा जमा कराई जायेगी।
इस योजना में पात्र विद्यार्थियों को लैपटाप स्वीकृति का अधिकार संबंधित जिले के कलेक्टर को होगा। संबंधित कालेज के प्राचार्य की अनुशंसा एवं प्रस्ताव पर जिला कलेक्टर द्वारा स्वीकृति दी जायेगी।
- डॉ नवीन जोशी