देश का पहला डायमंड खनिज ब्लॉक, मध्यप्रदेश में हुआ नीलाम!

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: भोपाल                                                👤By: Digital Desk                                                                Views: 17586

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में कंपोजिट लाइसेंस के लिए नीलामी में रखे गए हातुपुर डायमंड मिनरल ब्लॉक की ई-नीलामी सफल रही है। यह ब्लॉक देश में नीलाम होने वाला प्रथम हीरा खनिज का ब्लॉक है तथा इसमें 106 करोड़ रुपए मूल्य के हीरा खनिज का भंडार है। मध्यप्रदेश के खनिज साधन सचिव मनोहर दुबे ने बताया कि यह हीरा ब्लॉक 12 जनवरी, 2015 से प्रभावशील खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 एवं इसके तहत बनाये गये नियमों के तहत कल पारदर्शी तरीके से इस ब्लाक की ई-नीलामी की गई।



नीलामी में उच्चतम बोली बंसल कंस्ट्रक्शन वर्कस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लगायी गयी। उन्होंने बताया कि नीलामी में रूंगटा माइन्स लिमिटेड, त्रिवेणी अर्थमूवर्स प्राइवेट लिमिटेड, पुष्पांजलि ट्रेडविन प्राइवेट लिमिटेड एवं बंसल कंस्ट्रक्शन वकर््स प्राइवेट लिमिटेड ने भाग लिया।उन्होंने बताया कि हातुपुर खनिज ब्लॉक 133.50 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है।



इस ब्लॉक में 106 करोड़ रुपए मूल्य से 22.31 प्रतिशत अधिक की बोली प्राप्त हुई है। इसके फलस्वरूप उच्चतम बोलीकर्ता इस क्षेत्र में प्राप्त होने वाले हीरा खनिज की रॉयल्टी के साथ-साथ उसके मूल्य का 22.31 प्रतिशत की राशि राजस्व भागीदारी के रूप में अतिरिक्त देगा।उन्होने बताया कि इस प्रकार ब्लॉक से हीरा खनिज के उत्खनन के दौरान देय रॉयल्टी कुल 11 करोड़ रुपए एवं राजस्व भागीदारी के रूप में अतिरिक्त राजस्व लगभग 25 करोड़ भी लीज अवधि के दौरान प्राप्त होना संभावित है।



दुबे ने बताया कि इस खनिज ब्लॉक में विस्तृत श्रेणी (जी-3) का पूर्वेक्षण कार्य हुआ है, जिसमें कंपोजिट लाइसेंस के तहत उच्चतम बोलीदाता को इस क्षेत्र में सबसे पहले पूर्वेक्षण कार्य करना होगा। उन्होने बताया कि नीलामी एमएसटीसी लिमिटेड द्वारा पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित रूप से की गयी।



नीलामी प्रक्रिया में एसबीआई कैपिटल मार्केट लिमिटेड, नई दिल्ली को ट्रांजेक्शन एडवाइजर नियुक्त किया गया था। प्रदेश के खनिज सचिव ने बताया कि मध्यप्रदेश राज्य भारत सरकार द्वारा नीलामी के बनाये गये प्रावधानों का पालन करते हुए हीरा ब्लॉक की सफल नीलामी करने वाला प्रथम राज्य बन गया है।

Related News

Latest News

Global News