8 अक्टूबर, 2016, प्रदेश के सिंगरौली और अलीराजपुर जिलों में आठ साल बाद यातायात पुलिस का थाना खोला गया है। कछुआ चाल प्रशासनिक कार्यवाही के चलते यह हुआ है। राज्य सरकार ने आगर-मालवा जिले में तीन साल बाद यातायात थाना खोला है। इन तीनों थानों का कार्यक्षेत्र संबंधित संपूर्ण जिला रहेगा।
अब प्रदेश के सभी 51 जिलों में यातायात पुलिस थाने हो गये हैं। उल्लेखनीय है कि सिंगरौली जिले का गठन 24 मई,2008 को, अलीराजपुर जिले का गठन 17 मई,2008 को तथा आगर-मालवा जिले का गठन 16 अगस्त,2003 को किया गया था। गठन के बाद से इसमें जिला कार्यालयों एवं उसके स्टाफ की पदस्थापना धीमी गति से चलती रही। अब जाकर यातायात थाने की स्थापना का नम्बर आया है।
ज्ञातव्य है कि किसी थाने को घोषित करने के लिये दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 के तहत मिली शक्तियों का राज्य सरकार को उपयोग करना होता है। प्रदेश में सिंगरौली को सीधी जिला तोड़कर, अलीराजपुर को झाबुआ जिला तोड़कर तथा आगर-मालवा को शाजापुर जिले को तोड़कर जिले के रुप में बनाया गया है। प्रदेश में यातायात थानों के अलावा अन्य पुलिस थाने 1061 तथा 576 पुलिस चौकियां हैं।
उक्त नये तीनों जिलों में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर यातायात थाने खोल दिये हैं तथा ये यातायात थाने मोटरयान अधिनियम,1988 के अधीन होने वाले अपराधों पर एफआईआर कर सकेगी, जुर्माना वसूल सकेगी तथा कोर्ट में चालान पेश कर सकेगी।
- डॉ नवीन जोशी
आठ साल बाद दो जिलों में खुले यातायात थाना
Place:
भोपाल 👤By: वेब डेस्क Views: 17469
Related News
Latest News
- नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2024: भारत ने शीर्ष 50 में बनाई जगह
- इंडियन ऑयल ने मथुरा के ऐतिहासिक जल निकायों के जीर्णोद्धार के लिए ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
- मोहन सरकार का न्यू ईयर गिफ्ट: कर्मचारियों को मिलेगा बढ़ा हुआ डीए, सैलरी में बंपर इज़ाफा
- इंजीनियरिंग की अधिकता: भारत के रोजगार संकट की नई कहानी, अधिक इंजीनियर, कम नौकरियां
- भारत-रूस ने सैन्य अभ्यास और रक्षा सहयोग बढ़ाने पर जताई सहमति
- ‘कला के लिए कोई बंधन नहीं होता, उसकी कोई सीमा नहीं होती; आप बस इससे जुड़ते हैं’- फिल्मकार मधुर भंडारकर