भोपाल: 8 नवंबर 2024। भोपाल में एक कारोबारी से 45 हजार रुपये ठगने के लिए साइबर अपराधियों ने भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी का इस्तेमाल किया। बताया गया है कि पुलिस कमिश्नर के नाम से करीब 13 फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाए गए हैं। साइबर सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एडिशनल डीसीपी (क्राइम) शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शिकायतकर्ता महेश कुमार कोडवानी, जो मूल रूप से जबलपुर के निवासी हैं और जहांगीराबाद में रहते हैं, को दो दिन पहले एक फेसबुक आईडी से संदेश मिला। उस आईडी में पुलिस कमिश्नर मिश्रा की प्रोफाइल पिक्चर थी। संदेश में फर्जी आईडी चलाने वाले ने कम कीमत पर फर्नीचर बेचने का ऑफर दिया। इसके झांसे में आकर कोडवानी ने कई लेन-देन के जरिए 45 हजार रुपये ठग को ट्रांसफर कर दिए। बाद में उन्हें पता चला कि यह एक धोखाधड़ी थी और उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।
शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि भोपाल पुलिस कमिश्नर के नाम से लगभग 13 फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाए गए हैं। इन फर्जी अकाउंट्स की लोकेशन ओडिशा, हरियाणा और राजस्थान में पाई गई है, जो साइबर अपराध के हॉटस्पॉट माने जाते हैं। पुलिस ने अब तक छह फर्जी आईडी निष्क्रिय कर दी हैं और बाकी पर कार्रवाई जारी है।
भोपाल पुलिस कमिश्नर की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कारोबारी से 45 हजार रुपये की ठगी
Location:
भोपाल
👤Posted By: prativad
Views: 574
Related News
Latest News
- भारत ने पेटेंट, ट्रेडमार्क और औद्योगिक डिजाइन में शीर्ष 10 देशों में स्थान प्राप्त किया: डब्ल्यूआईपीओ 2024 रिपोर्ट
- विजन डॉक्यूमेंट @ 2047 होगा विकसित मध्यप्रदेश का आधार - मुख्यमंत्री डॉ. यादव
- मध्यप्रदेश पुलिस की तत्परता से पीड़ित परिवार की करोड़ों की संपत्ति लुटने से बच गई यह प्रदेश पुलिस की सतर्कता का प्रमाण: मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव
- मध्य प्रदेश: नागरिक सेवाओं की गारंटी का अग्रणी राज्य
- पूर्व क्रिकेटर के बेटे ने बदला लिंग, आर्यन से बने अनाया
- 100 से अधिक बच्चों के जैविक पिता, टेलीग्राम अरबपति का महिलाओं के लिए अनोखा ऑफर: क्या आप भी चाहती हैं उनका बच्चा?