
8 नवंबर 2024। भोपाल में एक कारोबारी से 45 हजार रुपये ठगने के लिए साइबर अपराधियों ने भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी का इस्तेमाल किया। बताया गया है कि पुलिस कमिश्नर के नाम से करीब 13 फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाए गए हैं। साइबर सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एडिशनल डीसीपी (क्राइम) शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शिकायतकर्ता महेश कुमार कोडवानी, जो मूल रूप से जबलपुर के निवासी हैं और जहांगीराबाद में रहते हैं, को दो दिन पहले एक फेसबुक आईडी से संदेश मिला। उस आईडी में पुलिस कमिश्नर मिश्रा की प्रोफाइल पिक्चर थी। संदेश में फर्जी आईडी चलाने वाले ने कम कीमत पर फर्नीचर बेचने का ऑफर दिया। इसके झांसे में आकर कोडवानी ने कई लेन-देन के जरिए 45 हजार रुपये ठग को ट्रांसफर कर दिए। बाद में उन्हें पता चला कि यह एक धोखाधड़ी थी और उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई।
शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि भोपाल पुलिस कमिश्नर के नाम से लगभग 13 फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाए गए हैं। इन फर्जी अकाउंट्स की लोकेशन ओडिशा, हरियाणा और राजस्थान में पाई गई है, जो साइबर अपराध के हॉटस्पॉट माने जाते हैं। पुलिस ने अब तक छह फर्जी आईडी निष्क्रिय कर दी हैं और बाकी पर कार्रवाई जारी है।