
सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी ने ई-कॉमर्स साइट पर 250 रुपए का ऑनलाइन ऑर्डर करते समय 1.29 लाख रुपए गंवा दिए।
2 दिसंबर 2024। शहर के हर थाने में रविवार को साइबर हेल्प डेस्क काम करने लगी। हबीबगंज थाने में भी साइबर धोखाधड़ी का पहला मामला दर्ज हुआ। पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने हबीबगंज थाने में साइबर हेल्प डेस्क का औपचारिक उद्घाटन किया। इसके बाद मिश्रा ने मीडियाकर्मियों से कहा कि साइबर अपराध के नए मामले बढ़ रहे हैं।
साइबर धोखाधड़ी के मामलों में त्वरित कार्रवाई करने के लिए शहर के 37 थानों में साइबर हेल्प डेस्क आधिकारिक तौर पर काम करने लगी। साइबर हेल्प डेस्क के उद्घाटन के तुरंत बाद हबीबगंज थाने में पहला मामला दर्ज किया गया। शिकायत 65 वर्षीय जय गोविंद रायकवर्कर ने दर्ज कराई थी। जय गोविंद रायकवर्कर सेवानिवृत्त सहायक निदेशक उद्यानिकी हैं। उन्होंने बताया कि ई-कॉमर्स साइट पर ऑनलाइन ऑर्डर करने के बहाने उनसे 1.29 लाख रुपए ठगे गए।
थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि पीड़ित ने 15 सितंबर को एक ई-कॉमर्स साइट पर कुछ खाने-पीने की चीजें खरीदने के लिए 250 रुपये का ऑर्डर दिया था, लेकिन कुछ दिनों बाद भी जब उसे अपना ऑर्डर नहीं मिला तो उसने गूगल से कस्टमर केयर का नंबर ढूंढा और जालसाजों से संपर्क किया। जालसाजों ने पीड़ित से कहा कि वह अपना ऑर्डर देने के लिए ऑनलाइन भुगतान करे। उसने उनके निर्देशों का पालन किया और 19 सितंबर को उसके दोनों बैंक खातों से सारे पैसे कट गए। पुलिस ने जालसाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उनकी लोकेशन भी ट्रेस कर ली है। आगे की जांच जारी है।