×

नामांकन के अंतिम दिन शहडोल लोकसभा उप-चुनाव के लिये 13 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किये

prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद
Place: भोपाल                                                👤By: वेब डेस्क                                                                Views: 17448

2 नवम्बर 2016, मध्यप्रदेश में आगामी 19 नवम्बर को होने वाले शहडोल लोकसभा एवं नेपानगर विधानसभा उप-चुनाव के लिये नामांकन के अंतिम दिन आज 15 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र दाखिल किये। शहडोल लोकसभा उप-चुनाव के लिये 13 अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किये। इनमें 2 अभ्यर्थी भारतीय जनता पार्टी के श्री ज्ञान सिंह और भारतीय जनशक्ति चेतना पार्टी के श्री अमित पड़वार भी शामिल हैं, जो पहले भी नाम निर्देशन-पत्र दाखिल कर चुके हैं। इनके अलावा श्री शेषराम बैगा निर्दलीय, श्री शिवचरण पाव निर्दलीय, श्री महावीर निर्दलीय (दो नाम निर्देशन-पत्र), श्री कृष्णपाल सिंह पावेल लोक जनशक्ति पार्टी, सुश्री पार्वती निर्दलीय, श्री अमरपाल सिंह निर्दलीय, श्री झमक लाल वनवासी निर्दलीय, श्री राम सुंदर निर्दलीय, श्री कैलाश आई.ई.डे. पार्टी, श्री प्रकाश सिंह निर्दलीय, श्री अमृत लाल निर्दलीय ने नाम निर्देशन-पत्र शहडोल संसदीय क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर के समक्ष प्रस्तुत किया। इस प्रकार शहडोल संसदीय क्षेत्र उप-निर्वाचन के लिये अब तक 21 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन-पत्र जमा किये जा चुके हैं।



नेपानगर



बुरहानपुर जिले के नेपानगर विधानसभा उप-चुनाव के लिये 2 अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पर्चे जमा करवाये गये। इनमें इण्डियन नेशनल कांग्रेस के श्री कुँवर सिंह और लोक जनशक्ति पार्टी के श्री बैर सिंह शामिल हैं। इस प्रकार नेपानगर उप-चुनाव के लिये 5 अभ्यर्थी ने नामांकन-पत्र जमा किया है। नाम निर्देशन-पत्रों की जाँच (स्क्रूटनी) 3 नवम्बर को होगी। अभ्यर्थी 5 नवम्बर तक नाम निर्देशन-पत्र वापस ले सकेंगे।

Related News

Global News