सेना के कुत्तों को भारतीय सेना में सुरक्षा के लिहाज से अहम माना जाता है। आर्मी डॉग्स भी अपनी खासियत के कारण देश की सेवा में तत्पर रहते हैं। ठीक उसी तरह जिस तरह एक सैनिक देश की सेवा करता है!
लेकिन इन कुत्तों के बारे में आपको एक जानकारी अब तक शायद पता न हो। कि सेना के इन कुत्तों को तभी तक जीवित रखा जाता है । जब तक ये सेना का काम कर रहे होते हैं। जब ये कुत्ते काम के नहीं रहते या इन्हें रिटायरमेंट दिया जाता है। इसके बाद इन्हें जहर देकर मार दिया जाता है।
आपको बता दें कि सेना के इन कुत्तों को रिटायरमेंट के बाद मारे जाने का चलन अंग्रेजों के शासन काल से चला आ रहा है। जो आज भी कायम है। कहा जाता है कि जब कोई डॉग एक महीने से अधिक समय तक बीमार रहता है ।या ड्यूटी नहीं कर पाता है। तो उसे जहर देकर मार दिया जाता है। इसके पहले पूरे सम्मान के साथ उसकी विदाई की जाती है।
हालांकि इन कुत्तों को जान से मारे जाने के पीछे दो तर्क दिए गए हैं-
पहला- तर्क ।उन्हें सेना के बेस लोकेशन्स और कैम्प्स की पूरी जानकारी होती है। साथ ही, वे अन्य गुप्त जानकारियां भी रखते हैं। ऐसे में यदि उन्हें आम लोगों को सौंपा जाता है। तो यह सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है।
दूसरा- तर्क
यदि इन कुत्तों को एनिमल वेलफेयर सोसाइटी या किन्हीं निजी हाथों में दिया जाता है। तो वे उस कुत्ते को वैसी सुविधाएं नहीं दे सकते ।जो उन्हें सेना में मिलती है। सेना में कुत्तों को विशेष सुविधाएं दी जाती हैं।
लेकिन अब केंद्र सरकार की एक समिति इस बाबत विचार विमर्श कर रही है और ऐसी नीति तैयार करने का प्रयास कर रही है। जिससे कि रिटायरमेंट के बाद इन्हें मारा नहीं जाए।
आखिर आर्मी अपने कुत्तो को रिटायरमेंट के बाद मार क्यों देती है
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 25178
Related News
Latest News
- मोहन सरकार की 2024 की आखिरी कैबिनेट बैठक: 100% सिंचाई कवरेज, एमपी में हर खेत तक पानी पहुंचाने की योजना
- वैज्ञानिकों ने ‘5D मेमोरी क्रिस्टल’ पर संपूर्ण मानव जीनोम संग्रहीत किया, जो अरबों वर्षों तक जीवित रह सकता है
- भारत ने कनाडा के कॉलेजों पर मानव तस्करी के दावों की जांच शुरू की
- पीएम मोदी ने खजुराहो में केन-बेतवा लिंकिंग परियोजना की आधारशिला रखी, एमपी के सीएम मोहन यादव ने उन्हें बुंदेलखंड का 'भागीरथ' बताया
- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना: बाबा साहब अंबेडकर के प्रति दोहरा रवैया उजागर
- एम्स भोपाल ने बच्चों के रक्त कैंसर का सफल हापलो-आइडेंटिकल बोन मैरो ट्रांसप्लांट कर इतिहास रचा