
19 अगस्त, 2017। शासकीय मॉडल स्कूल, टीटी नगर में आज सीआईआई यंग इंडियन्स के मासूम चैप्टर द्वारा बाल यौन दुर्व्यवहार विषय पर एक सेमीनार आयोजित किया गया। इस सेमीनार को यंग इंडियन्स, भोपाल चैप्टर के अध्यक्ष हितेश आहूजा ने संबोधित किया। विभिन्न विद्यालयों के लगभग 1200 विद्यार्थी व शिक्षक इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता तथा स्टूडेंट फेस्टीवल के तहत आयोजित किया गया।
इस अवसर पर श्री आहूजा ने बाल यौन दुर्व्यवहार से जुड़े कानूनों सहित पीड़ित बच्चों की पहचान किये जाने व इससे बचाव संबंधी विभिन्न बातों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इंटरनेट, सिनेमा व अन्य माध्यमों से परोसी जा रही सामग्री, माता-पिता व शिक्षकों द्वारा पीड़ित बच्चों की पहचान देर से किया जाना आदि इस अपराध के बढ़ने के प्रमुख कारण हैं।