
2 अप्रैल 2025। मुस्लिम पुरुषों ने पहले भी काली पट्टी बांधकर इस पर आपत्ति जताई थी, लेकिन सैकड़ों महिलाएं इस अवसर पर जश्न मनाने के लिए हथाईखेड़ा बांध स्थित मस्जिद रहमत में एकत्र हुईं। बुधवार को संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किए जाने के बाद मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुस्लिम महिलाएं खुशी से झूम उठीं। हथाईखेड़ा बांध स्थित रहमत में सैकड़ों महिलाएं इस अवसर पर जश्न मनाने के लिए एकत्र हुईं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन किया और तख्तियां थामे थीं, जिन पर लिखा था, "हम वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करते हैं", "हम मोदी जी का समर्थन करते हैं", "धन्यवाद मोदी जी", इत्यादि। वे एक-दूसरे को मिठाई खिलाते और आतिशबाजी का आनंद लेते देखे गए। सैकड़ों महिलाओं द्वारा जश्न मनाने से विरोधाभास उजागर हुआ, क्योंकि बमुश्किल दो दिन पहले ईद पर मुस्लिम पुरुषों ने वक्फ संशोधन पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने वक्फ संशोधन के विरोध में अपनी बांहों पर काली पट्टियां बांधकर ईद की नमाज अदा की थी।
#WATCH | Madhya Pradesh: Women in Bhopal come out in support of Waqf (Amendment) Bill to be presented today in Lok Sabha. pic.twitter.com/CUaUA3Rtkh
— ANI (@ANI) April 2, 2025