14 अक्टूबर 2017। महिला पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में भोपाल की एलुमिनाई ( पूर्व छात्र संगठन ) का द्वितीय समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। समारोह में 1964 से वर्ष 2017 तक के पास आउट और वर्तमान छात्राओं को बुलाया गया था। जिसमें पहले बैच यानि 1967 की पास आउट स्वदेश चावला मेडम ने शिरकत की उनके साथ ही 15 से 20 साल पुरानी कई छात्राएं भी समारोह में शामिल हुई। समारोह में शामिल होकर उन्हें कालेज के दिनों की यादे ताजा हो गई। समोरोह की शुरुआत दीप प्रज्जवल्न के साथ हुई प्राचार्य केबी राव दीप पुरानी छात्राओँ के साथ दीप प्रज्जवल्न किया। उसके बाद कॉलेज की वर्तमान कार्यकारिणी घोषित की गई जिसमें अध्यक्ष कीर्ती साहू, उपाध्यक्ष सुरभी शुक्ला, किरण रावत सचिव, रितु जाट महासचिव, वर्षिता सिह, सांस्कृतिक सिचव वैष्णवी मार्को क्रीडा सचिव ने शपथ ली। इसके बाद समारोह में फिल्मी गीतों और देवी के भजनों पर छात्राओँ ने जमकर ठुमके लगाए। लडकियों ने मेरे रशके कमर.... झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में.... ढोल बाजे ढोल बाजे की डमडम बाजे ढोल.... रोज रोज आंखो तले... के साथ देवी भजनों पर जमकर डांडिया भी किया। कार्यक्रम को अपनी जादुई आवाज से कालेज की पूर्व छात्रा आशा गुप्ता ने बांध रखा। गुप्ता ने अपनी दिलकश आवाज से गाने सुनाकर छात्राओँ को मंत्रमुग्ध कर दिया। घंटो तक चली सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में पूर्व और वर्तमान छात्राओँ ने अपने नृत्य से समा बांध दिया। समारोह के आखिर में एलुमिनाई मीट (पास आउट ) छात्राओँ की कार्यकारणी सर्वसम्मति से घोषित की गई जिसमें आरती ठाकुर अध्यक्ष, रजनी त्रिपाठी उपाध्यक्ष, वर्षा जैन सचिव, चित्रलेखा दास कोषाध्यक्ष, आशा गुप्ता सहसचिव, संगीता सोनी सदस्य, सीमा देवक सदस्य को आगामी एलुमिनाई मीट कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई। समारोह की समाप्ती के बाद सालों बाद मिली छात्राओँ के साथ यादे तरोताजा रखने के लिए ग्रुप फोटोग्रोफी भी की। फोटोग्राफी के दौरान वर्तमान छात्राओँ ने अपनी पुरानी सीनियर के साथ जमकर सेल्फी ली। समारोह में प्रोफेसर राजेन्द्र भूतड़ा, श्रीमती हसीना खान, श्रीमती प्रवीणा परिहार, श्रीमती लक्ष्मी आचार्य सहित सैकड़ो छात्रों ने शिरकत की।
एलुमिनाई समारोह में भावुक हुई छात्राएं, एलुमिनाई मीट में छात्राओं ने साझा किए अनुभव
Place:
Bhopal 👤By: DD Views: 18378
Related News
Latest News
- मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव की लंदन यात्रा, हुआ गर्मजोशी से स्वागत
- भोपाल गैस त्रासदी: पीढ़ियों तक फैला जहर, मिट नहीं रहा दर्द
- ब्लूस्काई क्यों बन रहा सोशल मीडिया का नया पसंदीदा प्लेटफ़ॉर्म?
- प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में भोपाल के महेश और इंदौर के प्रयासों की सराहना
- सोशल मीडिया से बने "डिजिटल डॉन", लॉरेंस बिश्नोई की छवि को सोशल मीडिया ने कैसे बढ़ावा दिया
- अमेरिका के इतिहास में सबसे खराब दूरसंचार हैक का खुलासा: सीनेटर