
17 अक्टूबर 2017। पर्यावरण संरक्षण के लिए इको फ्रेंडली दीपावली मनाई जाए। इसके लिए घरों में मिट्टी के दीया जाए। बच्चों को यह संदेश देने के लिए न्यू चौकसे नगर लाम्बाखेड़ा स्थित एलएनसीटी वर्ल्ड स्कूल में प्री?दिवाली सेलेब्रिशेन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने टीचर्स के साथ मिलकर प्रदूषण मुक्त दिपावाली मनाई और प्रण लिया की वह हर बार दिवाली प्रदूषण मुक्त ही मनाएगें। कार्यक्रम के दौरान जहां बच्चों के चेहरे पर दीवाली सेलिबेशन की चमक दिखाई दे रहीं थी, वहीं दूसरी ओर बच्चों ने रंग बिरंगी रंगोलियां बनाकर इको?फ्रेंडली दिवाली मनाने का संदेश देकर उपस्थित सभी का दिल जीत लिया। इस मौके पर कार्यक्रम में स्कूल प्रिसिंपल ने बच्चों को शपथ दिला की वह हर साल इको?फ्रेडली दिवाली सेलिब्रेट करेंगे और साथ अपने आसपास के लोगों को भी प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने के लिए प्रेरित करेंगे। इस दौरान बच्चों को गिफ्ट भी दिए। कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल ने सभी को दीपावली के अवसर पर इको फ्रेंडली दीपावली मनाने के लिए रंगोली भी बनाई और सभी को चाकलेट का डिब्बा उपहार के रूप में दिया। जिससे वह इको फ्रेंडली दीपावली मना सकें।