मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय बजट की तारीफ़ करते हुए कहा है कि यह बजट महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीब केन्द्रित है.
मुख्यमंत्री शिवराज ने वित्त मंत्री अरुण जेटली की तारीफ़ करते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत के निर्माण की मजबूत आधारशिला रखी है.
उन्होंने ट्वीटर पर #NewIndia का हैशटैग देते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पेश आम बजट नए भारत के निर्माण की मजबूत आधारशिला है. महिलाओं, युवाओं, किसानों, विशेषकर गरीबों पर केन्द्रित इस बजट से देश नए आर्थिक युग में प्रवेश करेगा.
Kudos to PM @narendramodi & FM @arunjaitley for presenting a visionary and futuristic budget which will provide an impetus to creation of a #NewIndia. It touches the chord of each and every section of society - farmers, salaried taxpayers, senior citizens & the poor. #Budget2018
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 1, 2018
बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली आज संसद में 2018-19 के लिए आम बजट पेश किया. उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधरा आ रहा है. यह दुनिया में 7वी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. साथ ही, उन्होंने किसानों की आय को बढ़ाने के लिए नई घोषणा की है. जेटली ने कहा है कि इस बजट में हम राज्यों के साथ मिलकर एजुकेशन क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे.