
14 अप्रैल 2025 | Prativad — बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर महू स्थित भीम जन्मस्थली में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, "डॉ. अम्बेडकर द्वारा समाज के बंधुत्व और उत्थान के लिए किया गया कार्य 'भूतो न भविष्यति' है।"
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत आज विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है, तो इसका श्रेय उस दूरदृष्टि को जाता है, जिसे बाबा साहेब ने अपने विचारों और संविधान के माध्यम से आकार दिया।
✍🏻️ शिक्षा से संघर्ष तक – प्रेरणा के प्रतीक बाबा साहेब
मुख्यमंत्री ने कहा, "डॉ. अम्बेडकर ने शिक्षा को जीवन का सबसे प्रभावशाली हथियार माना और व्यक्तिगत संघर्षों को जनकल्याण में परिवर्तित किया।" उन्होंने अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षण व्यवस्था देकर उन्हें मुख्यधारा में लाने का कार्य किया। कभी मात्र 1.5% रही अनुसूचित जातियों की साक्षरता दर अब 59% तक पहुंच चुकी है।
📢 पंचतीर्थ: प्रधानमंत्री मोदी का श्रद्धांजलि मिशन
डॉ. यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. अम्बेडकर से जुड़े पाँच स्थानों को "पंचतीर्थ" का दर्जा दिया, जिनमें महू स्थित भीम जन्मभूमि भी शामिल है। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुंदरलाल पटवा और श्री शिवराज सिंह चौहान का इस विकास में विशेष योगदान रहा है।
📢 महू से दिल्ली अब सीधे रेल मार्ग से जुड़ा
डॉ. अंबेडकर जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार ने भीम जन्मस्थली महू से दिल्ली के लिए एक नई ट्रेन सेवा की सौगात दी है, जिससे कोटा, इंदौर, उज्जैन और देवास जैसे मालवा क्षेत्र को भी लाभ मिलेगा। यह कनेक्टिविटी श्रद्धालुओं और पर्यटकों दोनों के लिए एक नई सुविधा लेकर आई है।
📢 धर्मशाला निर्माण हेतु 3.5 एकड़ भूमि, कामधेनु योजना की घोषणा
राज्य सरकार ने महू में धर्मशाला निर्माण के लिए 3.5 एकड़ भूमि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने 'डॉ. अम्बेडकर कामधेनु योजना' की जानकारी देते हुए बताया कि अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के किसानों और उद्यमियों को डेयरी व्यवसाय शुरू करने पर 30% अनुदान दिया जाएगा।
📢 अंतरराष्ट्रीय पहचान: लंदन में बना बाबा साहेब का तीर्थ
मुख्यमंत्री ने लंदन में डॉ. अम्बेडकर के शिक्षा स्थली पर बने भव्य स्मारक का उल्लेख किया, जिसे ब्रिटिश विरोध के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से तीर्थस्थल का रूप दिया गया। उन्होंने याद दिलाया कि बाबा साहेब धारा 370 के विरोधी थे और प्रधानमंत्री मोदी ने उसे हटाकर एक राष्ट्र, एक संविधान की भावना को बल दिया।
📢 “डॉ. अम्बेडकर सिर्फ एक वर्ग नहीं, पूरे समाज के नेता” – विचारक मुकुल कानिटकर
कार्यक्रम में विचारक मुकुल कानिटकर ने डॉ. अम्बेडकर के वैश्विक योगदान की सराहना करते हुए बताया कि उन्होंने 27 वर्ष की उम्र में अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में डिग्री ली और विश्व के सबसे अधिक डिग्रीधारी व्यक्ति बने। उन्होंने शिक्षा, समाज और संस्कृति में परिवर्तन की दिशा में ऐतिहासिक कार्य किए।
✍🏻️ पुस्तक विमोचन और गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंचासीन अतिथियों के साथ 'संवैधानिक सामाजिक न्याय : एक चिंतन' पुस्तक का विमोचन किया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर, सांसद कविता पाटीदार, विधायक ऊषा ठाकुर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर इंदौर के महू में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की सहभागिता
— Jansampark MP (@JansamparkMP) April 14, 2025
देखिए कार्यकम की झलकियां...@DrMohanYadav51 @CMMadhyaPradesh @scstwelfaremp #CMMadhyaPradesh #MadhyaPradesh #CMMadhyaPradesh #AmbedkarJayanti2025… pic.twitter.com/Xd1h2XkhmZ