
15 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में आयोजित मंत्रि-परिषद की बैठक में किसानों के समग्र विकास के लिए 'मध्यप्रदेश कृषक कल्याण मिशन' प्रारंभ करने की सैद्धांतिक मंजूरी दी गई। साथ ही सतना में 383.22 करोड़ रुपये की लागत से नए चिकित्सालय के निर्माण और गांधी मेडिकल कॉलेज में 12 नए पदों के सृजन को भी स्वीकृति दी गई।
🌽 कृषक कल्याण मिशन – एक समन्वित पहल
मंत्रि-परिषद ने प्रदेश के किसान हित में संचालित सभी विभागीय योजनाओं – कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, सहकारिता, खाद्य नागरिक आपूर्ति आदि – को एक मंच पर लाकर "मध्यप्रदेश कृषक कल्याण मिशन" के रूप में एकीकृत करने का निर्णय लिया।
🌽 इस मिशन का उद्देश्य:
किसानों की आय में वृद्धि
जलवायु-अनुकूल एवं टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देना
जैव विविधता और पारंपरिक कृषि ज्ञान का संरक्षण
पोषण और खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना
किसानों की उपज का उचित मूल्य दिलाना
अभूतपूर्व कृषि प्रगति
कृषि उत्पादकता 2002 में 1195 किलो/हेक्टेयर से बढ़कर 2024 में 2393 किलो/हेक्टेयर हुई (200% वृद्धि)
फसल उत्पादन 224 लाख मीट्रिक टन से 723 लाख मीट्रिक टन हुआ (323% वृद्धि)
कृषि विकास दर 3% से बढ़कर 9.8%
कृषि बजट 600 करोड़ से बढ़कर 27050 करोड़ हुआ (4508% वृद्धि)
आय वृद्धि के प्रयास
फसलों की उत्पादकता में वृद्धि व उच्च मूल्य फसलों को बढ़ावा
कृषि ऋण की आसान उपलब्धता
खाद्य प्र-संस्करण, वैल्यू चैन का विकास
डेयरी, मत्स्य पालन और जैविक खेती को प्रोत्साहन
मंडियों का आधुनिकीकरण और ई-नीलामी प्रणाली
🩺 सतना में नया चिकित्सालय
मंत्रि-परिषद ने सतना मेडिकल कॉलेज से संबद्ध 383.22 करोड़ रुपये की लागत वाले नवीन चिकित्सालय के निर्माण को स्वीकृति दी। यह अस्पताल स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में एक बड़ा कदम होगा।
🩺 गांधी मेडिकल कॉलेज में नए पद
गांधी चिकित्सा महाविद्यालय, भोपाल में पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी और नियोनेटोलॉजी विभाग में 12 नए पदों के सृजन को स्वीकृति मिली है, जिनमें 3 प्राध्यापक, 3 सह प्राध्यापक, 3 सहायक प्राध्यापक और 3 सीनियर रेजिडेंट शामिल हैं।