2 फरवरी 2018। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शिवराज सरकार कल आखिरी मंत्रिमंडल विस्तार करने जा रही है।सुबह साढ़े 9 बजे राजभवन में होने जा रहे मंत्रिमंडल विस्तार में जहां दो से चार नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है वहीं कुछ मंत्रियों की छुट्टी भी हो सकती है।
साल भर से टलते आ रहे शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार कल होने जा रहा है।
शनिवार सुबह साढ़े 9 बजे राजभवन में होने जा रहे इस विस्तार में मुख्यमंन्त्री जहां दो से चार नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं वहीं खराब परफॉर्मेंस के चलते कुछ मंत्रियों की छुट्टी भी की जा सकती।दरअसल दिसम्बर में ही मुख्यमंन्त्री शिवराज ने मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत दे दिए थे जिसके बाद से कयास लगाए जाने लगे थे कि जल्द ही शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे।चुनाव से पहले होने वाले इस विस्तार में शिवराज चुनाव के मद्देनजर क्षेत्रीय ओर जातिगत समीकरण साधने की को कोशिश करेंगे
मंत्रिमंडल के संभावित चेहरे
- इंदौर से रमेश मेंदोला ।
सुदर्शन गुप्ता ।
-विंध्य से
केदारनाथ शुक्ल।
जय सिंह मरावी ।
महाकौशल से
चंद्रभान सिंह।
रामप्यारे कुलस्ते।
ग्वालियर चंबल से गोपीलाल जाटव।
नारायण सिंह कुशवाहा।
मंदसौर से यशपाल सिंह सिसोदिया।
मनावर रंजना बघेल।
ओमप्रकाश सखलेचा।
इसी साल होने वाले चुनावों में भाजपा आदिवासी वोटरों के साथ दलित वोटर को साधना चाहती है।इसी के चलते जहां इन संभावित नामों में रंजन बघेल की दावेदारों सबसे मजबूत मानी जा रही है।वहीं बीएसपी के परंपरागत वोट बैंक जाटव समाज को साधने के चलते गोपीलाल जाटव को भी शिवराज मंत्री बना सकते हैं।इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय के संगठन में जाने के बाद इंदौर से सुमित्रा महाजन आरएसएस की पसंद सुदर्शन गुप्ता को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।
मंत्रिमंडल विस्तार की बात पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी इशारों इशारों में मुहर लगते नजर आ रहे हैं।
दरअसल सितम्बर को भोपाल के केरवा गेस्ट हाउस में भाजपा आलाकामन की बैठक के बाद से ही विस्तार के कियास लग रहे थे। केरवा में हुई इस बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे संगठन महामंत्री सुहास भगत समेत मुख्यमंन्त्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट के साथ किन नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है इस पर भी चर्चा की थी।परफॉर्मेंस रिपोर्ट के आधार पर जहां कुछ मंत्रियों को हटाने नए चेहरों को शामिल करने का ब्लू प्रिंट तैयार किया गया था ।लेकिन चित्रकूट ओर अटेर उओचुनाव के मद्देनजर मंत्रिमंडल विस्तार रोका गया।इसी के बाद दिसम्बर में शिवराज ने संकेत दिए कि जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है।
मंत्रिमंडल से हटाए जा सकने वाले संभावित नाम।
-कुसुम मेहदले खराब परफॉर्मेंस
-ओमप्रकाश धुर्वे खराब परफॉर्मेंस
- सूर्य प्रकाश खराब परफॉर्मेंस
- हर्ष सिंह खराब परफॉर्मेंस।
अभी शिवराज मंत्री मंडल में शिवराज समेत 29 मंत्री है जिसमे 20 ककेबिनेट ओर 9 राज्यमंत्री है।ऐसे में मंत्री बनने के कोटे की बची पांच सीटों पर शिवराज नए चेहरे ला सकते है।वहीं कांग्रेस इस विस्तार को अचार संहित का उल्लंघन बात रही है।
-मिशन 2018 के लिए शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार आखिरी मास्टर स्ट्रोक हो सकता है।इस विस्तार के जरिये मुख्यमंन्त्री जहां 21 फीसदी आदिवासी वोटरों कोलुभाने की कोशिश आदिवासी विधायक को मंत्री बन कर सकेंगे वहीं 40 से ज्यादा एससी सीटों को साधने की कोशिश इसी समुदाय से मंत्री बना करेंगे।लेकिन नया मंत्रिमंडल चुनावी ऊंट भाजपा के पक्ष में बिठा पायेगा बड़ा सवाल है।
- डॉ.नवीन जोशी
शिव राज मंत्रिमंडल का विस्तार, सब को साधने की कोशिश, 4 शामिल होंगे2 बाहर
Place:
Bhopal 👤By: Admin Views: 1780
Related News
Latest News
- गांधी सागर बना चीतों का नया घर: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया पुनर्वास अभियान का शुभारंभ
- Microsoft के AI CoPilot से साइबर सुरक्षा पर खतरा, विशेषज्ञों में हड़कंप
- 🎥 "लोग सुनते नहीं हैं!" - उर्वशी रौतेला ने 'मंदिर विवाद' पर तोड़ी चुप्पी, दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
- बैंक की नौकरी छोड़कर 5 रुपए में आइसक्रीम बेचना शुरू किया, आज 300 करोड़ की ब्रांड की मालकिन हैं – दीपा पई की अद्भुत कहानी
- तूफ़ान से पहले का सन्नाटा: केंद्र सरकार और न्यायपालिका को लेकर बड़े संकेत, हलचल तेज
- मिशन मोड में हो रहे हैं मध्यप्रदेश के सर्वांगीण विकास के कार्य : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
Latest Posts
