
5 फरवरी 2018। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह से मिलकर मांग की कि हेमंत कटारे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत कटारे ब्लैकमेल मामले की सीबीआई जांच का आश्वासन दिया है. ये आश्वासन नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल को आज हुई मुलाकात के दौरान दिया.
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह से मिलकर मांग की कि हेमंत कटारे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए. नेता प्रतिपक्ष के साथ कांग्रेस के विधायक आरिफ अकील और नीलांशु चतुर्वेदी भी सीएम हाउस पहुंचे थे. नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सीएम चौहान को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें उन्होंने इस मामले का राजनैतिक फायदा उठाने के आरोप लगाए हैं.
वहीं बीजेपी ने फिर कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर निशाना साधा है बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि किसी महिला के खिलाफ अन्याय नहीं होना चाहिए और हर कीमत पर दोषी को सजा मिलना चाहिए चाहे वो विधायक क्यों न हो.
नेता प्रतिपक्ष ने अपने ज्ञापन में सवाल उठाते हुए कहा कि ?
-क्या यह सही नहीं है कि युवती ब्लैकमेलिंग के पैसे लेते हुए गिरफ्तार हुई
-क्या यह सही नहीं है कि विक्रमजीत सिंह अभी तक फरार है
-क्या यह सही नहीं है कि युवती ने दो पेज का एक शपथपत्र दिया जिसमें उसने कटारे को फंसाने की बात स्वीकारी
-क्या उसकी मां ने वीडियो के जरिए नहीं कहा कि विक्रमजीत सिंह ने उसकी बेटी को फसाया
-यदि कटारे ने रेप किया था तो अदालत और मीडिया के सामने युवती ने अपना पक्ष क्यों नहीं रखा
-सप्ताह भर बाद उसका अचानक जेल अधीक्षक को पत्र लिखने की सलाह किसने दी
-युवती न्यायिक अभिरक्षा में है। जेल विभाग ने पत्र लिखने और पुलिस को भेजने से पहले कोर्ट को क्यों नहीं बताया
-पत्र युवती का लिखा ही है या नहीं,पुलिस ने बिना जांच किए ही कटारे पर मामला दर्ज कर लिया