13 फरवरी 2018। सोमवार को 'स्टोरीज ऐंड बियॉन्ड' के अरेरा कॉलोनी स्थित सेंटर पर 3-15 साल के बच्चों के साथ वैलेंटाइन मनाया गया। प्यार सिर्फ कपल्स नहीं बल्कि किन्हीं भी दो लोगों के बीच हो सकता है, बच्चों को यह सीख दी गई। प्रोफेशनल स्टोरी टेलर निधि अग्रवाल ने बच्चों को बेस्ट सेलर बुक 'वेलवटीन रैबिट' पढ़कर सुनाई। साथ ही, सेंट वैलेंटाइन के प्यार के संदेश को बच्चों से और ओपन सेशन में मौजूद वयस्कों से साझा किया गया। 'विद लव यू कैन डू वंडर्स' की थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में बच्चों ने रेड कलर के ड्रेस कोड को फॉलो करते हुए, पूरे उत्साह के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
स्पेशल स्टोरीटेलिंग सेशन में बच्चों को एक टॉय रैबिट की कहानी सुनाई गई, जिसमें बच्चा अपने खिलौने से इतना प्यार और लगाव रखता है कि बेजान खिलौने में भी जान आ जाती है और टॉय रैबिट की आंख से सचमुच का आंसू निकलता है। प्यार की ताकत को बयान करती इस कहानी से बच्चे बेहद प्रभावित हुए। इसके अलावा बच्चों को सेंट वैलेंटाइन के बारे में और उनके अच्छे कामों के बारे में बताया गया। सेंट वैलेंटाइन की याद में ही यह फेस्टिवल मनाया जाता है।
बच्चों के ओवरऑल डिवेलपमेंट के लिए काम करने वाले संगठन ?स्टोरीज ऐंड बियॉन्ड? का यह कार्यक्रम आज के दौर में अपनी तरह का अनूठा प्रयोग है। जहां समाज में प्यार को सिर्फ एक ही मतलब से जोड़कर देखा जाता है, वहीं बच्चों को प्यार के सभी पहलुओं से रूबरू कराना, एक बेहतर और कारगर प्रयोग है। मॉरल एजुकेशन के साथ-साथ बच्चों की जनरल नॉलेज को बढ़ाने के लिए अलग-अलग देशों में प्रचलित वैलेंटाइन सेलिब्रेशन के विभिन्न तरीकों से बच्चों को परिचित कराया गया। अमेरिका में कार्ड और चॉकलेट देकर तो इंग्लैंड में बच्चे बड़ों की तरह कपड़े पहनकर गाना गाते हैं और प्यार की सीख देते हैं। बच्चों से ये जानकारियां भी साझा की गईं।
वैलेंटाइन क्लासः बच्चों को मिली प्यार की 'सच्ची सीख'
Place:
भोपाल 👤By: Admin Views: 2417
Related News
Latest News
- ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर बच्चों की पहुंच रोकने के लिए विधेयक पेश किया
- अभिषेक बच्चन की 'आई वॉन्ट टू टॉक' ने मचाया तहलका!
- मनुष्य के मुकाबले ज्यादा बुद्धिमान एआई मशीनें, अनियंत्रित वृद्धि मानवता के लिए खतरा
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- उज्जैन और ग्वालियर के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा जमीन पर
- भारत ने व्हाट्सएप पर 25 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया