15 फरवरी 2018। प्रदेश में अब ग्राम पंचायत सचिव भी नि:शक्त व्यक्तियों के लिये मासिक पेंशन योजना स्वीकृत कर सकेंगे। इस संबंध में राज्य सरकार ने उन्हें अधिकार प्रत्यायोजित कर दिये हैं।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा पेंशन/इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना के अंतर्गत नि:शक्त व्यक्तियों को पेंशन देने की योजना प्रभावशील है। राज्य के सामाजिक न्याय विभाग ने सभी संभागायुक्तों, जिला कलेक्टरों, नगर निगम आयुक्तों, जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, सामाजिक न्याय विभाग के संभागों और जिलों में पदस्थ संयुक्त संचालकों एवं उप संचालकों, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा नगर पालिकाओं एवं नगर परिषदों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को शासन के निर्णय से अवगत कराते हुये कहा है कि मप्र के ग्रामीण क्षेत्र के छह वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग/मानसिक रुप से अविकसित नि:शक्तजनों को प्रति माह 500 रुपये पेंशन के रुप में आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के अधिकार जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के अलावा ग्राम पंचायतों के सचिवों को भी प्रत्यायोजित किये जाते हैं।
ग्राम पंचायतों के सचिवों को ये अधिकार मिलने से संबंधित ग्राम पंचायत के छह वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग/मानसिक रुप से अविकसित नि:शक्तजन अब ग्राम पंचायत सचिव को मासिक पेंशन हेतु आवेदन कर सकेंगे तथा ग्राम पंचायत सचिव उन्हें स्वीकृत कर सकेगा।
विभागीय अधिकारी ने बताया कि छह वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग/मानसिक रुप से अविकसित नि:शक्तजनों को मासिक पेंशन 500 रुपये देने के अधिकारों का विकेन्द्रीकरण किया गया है तथा अब ग्राम पंचायत सचिव भी इसकी स्वीकृति दे सकेंगे।
- डॉ नवीन जोशी
ग्राम पंचायत सचिव भी स्वीकृत कर सकेंगे पेंशन
Place:
Bhopal 👤By: ad Views: 2482
Related News
Latest News
- 🕯️ मनहूस गाना या महज़ इत्तेफ़ाक? 'Gloomy Sunday' – वो गीत जिसने ले ली 100 से ज़्यादा जानें!
- गांधी सागर बना चीतों का नया घर: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया पुनर्वास अभियान का शुभारंभ
- Microsoft के AI CoPilot से साइबर सुरक्षा पर खतरा, विशेषज्ञों में हड़कंप
- 🎥 "लोग सुनते नहीं हैं!" - उर्वशी रौतेला ने 'मंदिर विवाद' पर तोड़ी चुप्पी, दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
- बैंक की नौकरी छोड़कर 5 रुपए में आइसक्रीम बेचना शुरू किया, आज 300 करोड़ की ब्रांड की मालकिन हैं – दीपा पई की अद्भुत कहानी
- तूफ़ान से पहले का सन्नाटा: केंद्र सरकार और न्यायपालिका को लेकर बड़े संकेत, हलचल तेज
Latest Posts
