9 अप्रैल 2018। रवींद्रनाथ टैगोर यूनिवर्सिटी (पूर्ववर्ती आईसेक्ट यूनिवर्सिटी) में रविवार को 7वें वार्षिकोत्सव 'रिदम 2018' के समापन दिवस पर तीसरी अलुमनाय मीट, 'मेमॉयर' का आयोजन हुआ। इस मौके पर अलग-अलग क्षेत्रों और जगहों पर सफलतापूर्वक काम कर रहे विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों ने शिरकत की और आरएनटीयू परिवार से जुड़ी मौजूदा पीढ़ी से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन भी किया। नए-पुराने विद्यार्थियों के इस मिलन समारोह को रैंप वॉक शो और फन गेम्स ने और भी मनोरंजक और यादगार बना दिया। पूर्व विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ रैंप वॉक में हिस्सा लेकर कॉलेज के पुराने दिनों को याद किया। सौम्या मिश्रा को मिस अलुमनाय और आशीष अर्गल को मिस्टर अलुमनाय चुना गया।
इसके अतिरिक्त पूर्व विद्यार्थियों को कई और टाइटल्स से भी नवाज़ा गया। लड़कियों में आशा प्रीतम और लड़कों में अविकांत सोनी को बेस्ट ड्रेस का टाइटल मिला। वहीं, नेहा झा को मिस परफेक्ट और नितिन सोनी को मिस्टर परफेक्ट चुना गया। सभी पूर्व विद्यार्थियों ने मंच पर आकर कॉलेज के दिनों के पुराने मजेदार किस्से साझा किए। पूर्व विद्यार्थियों ने भावपूर्ण ढंग से विश्वविद्यालय परिवार का धन्यवाद दिया। साथ ही, पूर्व विद्यार्थियों ने फ़िलहाल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे युवाओं को करियर संबंधी महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए सलाह दी कि वे अभी अच्छी नौकरी या पैसों पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय पढ़ाई पर अधिक ध्यान दें और अपना आधार मजबूत करें।
यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. विजय सिंह और कुलपति महोदय प्रोफेसर ए. के. ग्वाल ने पूर्व विद्यार्थियों का स्वागत किया। श्री विजय सिंह ने इस मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि अलुमनाय मीट का सबसे प्रमुख उद्देश्य होता है कि सभी नए-पुराने विद्यार्थी एक-दूसरे के संपर्क में आएं और भविष्य में सीनियर्स द्वारा जूनियर विद्यार्थियों को पूरा सहयोग मिल सके। साथ ही, कुलपति महोदय ने पूर्व विद्यार्थियों से निवेदन किया कि वे परिसर में आते रहें और अध्ययनरत विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते रहें।
आरएनटीयूः 7वें साल के जश्न में नई-पुरानी पीढ़ी का हुआ मेल
Place:
Bhopal 👤By: Admin Views: 2441
Related News
Latest News
- ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया पर बच्चों की पहुंच रोकने के लिए विधेयक पेश किया
- अभिषेक बच्चन की 'आई वॉन्ट टू टॉक' ने मचाया तहलका!
- मनुष्य के मुकाबले ज्यादा बुद्धिमान एआई मशीनें, अनियंत्रित वृद्धि मानवता के लिए खतरा
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- उज्जैन और ग्वालियर के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा जमीन पर
- भारत ने व्हाट्सएप पर 25 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया