Place:
Bhopal 👤By: Admin Views: 1665
7 मई 2018। प्रदेश के शासकीय/अनुदान प्राप्त/गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों को निर्धारित योग्यता प्राप्त करने के लिये भारत सरकार के नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ओपन स्कूल द्वारा दूरस्थ शिक्षा माध्यम से डिप्लोमा इन एलीमेंन्ट्री एजुकेशन यानि डीएलएड पाठ्यक्रम की परीक्षा इसी माह के अंत में आयोजित की जा रही है। इसमें तीन प्रश्न-पत्र होंगे। राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी जिला कलेक्टरों से कहा है कि वे इन प्रश्न-पत्रों की शुचिता बनाये रखने का दायित्व उठायें और इसकी सहमति नेशनल इंस्टीट्यूट आफ ओपन स्कूल को भेजें।
ज्ञातव्य है कि शिक्षा का अधिकार कानून के तहत सभी स्कूली शिक्षकों को न्यूनतम योग्यता हासिल करना जरुरी है तथा केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2019 तक यह न्यूनतम योग्यता हासिल करने का अवसर प्रदान किया है।
? डॉ नवीन जोशी