कोर्टयार्ड बाय मैरियट के मल्टीकुजीन रेस्टोरेंट मोमो कैफे में लखनवी बावर्ची टोला लेकर आएगा नवाबी जायके की बहार

News from Bhopal, Madhya Pradesh News, Heritage, Culture, Farmers, Community News, Awareness, Charity, Climate change, Welfare, NGO, Startup, Economy, Finance, Business summit, Investments, News photo, Breaking news, Exclusive image, Latest update, Coverage, Event highlight, Politics, Election, Politician, Campaign, Government, prativad news photo, top news photo, प्रतिवाद, समाचार, हिन्दी समाचार, फोटो समाचार, फोटो
Place: Bhopal                                                👤By: DD                                                                Views: 2415

6 जुलाई 2018। बारिश की शुरुआत के साथ ही कोर्टयार्ड बाय मैरियट, भोपाल ने शहर के व्यंजनप्रेमियों के लिए लखनवी नवाबी स्वाद की विशेष पेशकश की है। होटल के मल्टीकुजीन रेस्टोरेंट मोमो कैफे में लखनवी बावर्ची टोला 6 से 15 जुलाई तक शानदार वेज और नॉनवेज जायकों की बहार लाया है। डिनर में पेश की जाने वाली इस लखनवी बहार में खास तरह के मसालों और खुश्बूदार चावल व सब्जी से बने विशेष व्यंजन शामिल रहेंगे। कबाब, टिक्का और लखनवी स्वाद से सजी रोटियों की शानदार लिस्ट आपके डिनर को और भी जायकेदार बना देगी। लखनवी बावर्ची टोला की इस जायकेदार प्रस्तुति के लिए लखनवी फूड के जानकार शेफ आसिफ कुरैशी व उनकी टीम सहित लखनउ से आमंत्रित शेफ्स की टीम अपने अनुभव और विशेषज्ञता के आधार पर बहुत ही खास तरह का मैन्यू होटल आने वाले मेहमानों को परोसेगी।



इस बारे में शेफ आसिफ ने आज आयोजित एक पत्रकार वार्ता में बताया कि लखनवी बावर्ची टोला, नवाबी जायके और सदियों पुरानी पारंपरिक विधि से कबाब, बिरयानी व नवाबी खानपान की मुंह में पानी ला देने वाली वेज व नॉनवेज डिशेज तैयार करेंगा। इन्हें बनाने के लिए वही तरीका अपनाया जाएगा, जो मुख्य रूप से नवाबी दौर में अपनाया जाता था। शेफ आसिफ ने यह भी बताया कि लखनवी बावर्ची टोला की इस खास पेशकश में स्वास्थ्यवर्धक मसालों से बनने वाले व्यंजन, स्वाद के साथ साथ पौष्टिक तत्वों से भी भरपूर होंगे, जो व्यंजनप्रेमियों को एक अलग तरह का अनुभव प्रदान करेंगे।



इस दौरान मेहमानों को वेज और नॉनवेज फूड की शानदार रेंज मिलेगी। सिग्नेचर वेज में अरबी और चुकन्दर की गलौटी, मज की गलौटी, इदीस-ए-गलौटी के अलावा निलोफरी तिनका होगा, वहीं सिग्नेचर नॉनवेज में कैसरबाग तला मुर्ग और शाही गलौटी कबाब होंगे। सिगड़ी फूड पसंद करने वालों के लिए मुर्ग टिक्का अहमर, तंदूरी मुर्ग बारादरी, मुर्ग वाजिदी टिक्का के साथ गोश्त के पार्चे, सीक कवाब के अलावा मुलतानी पनीर टिक्का, हैदरी पनीर टिक्का, आलू आतिशी सर्व किया जाएगा। मेन कोर्स में दाल और पनीर की कई बेहतरीन नवाबी किस्मों के साथ मुर्ग कोरमा जैसे व्यंजन परोसे जाएंगे। मेहमानों को उल्टा तवा परांठा, पेशावरी नान, तफ्तान और शीरमाल के साथ इन्हें पेश किया जाएगा।

Related News

Global News